sb.scorecardresearch

Published 17:10 IST, October 14th 2024

T20 World Cup में सेमीफाइनल का फंसा पेंच, भारत, NZ और PAK में से किसकी होगी एंट्री? समझें समीकरण

Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद ग्रुप-ए का समीकरण दिलचस्प हो गया है। हालांकि अभी भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur | Image: screengrab

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का पेंच फंस गया है। रविवार को शारजाह में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की टीम को हराकर भारतीय फैंस को बड़ा झटका दिया। भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली लेकिन अभी भी इस ग्रुप में तीन टीमें हैं जो सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। इस लिस्ट में भारत के साथ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद ग्रुप-ए का समीकरण दिलचस्प हो गया है। 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बाकी बचे एक स्थान के लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लड़ाई है। हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए बुरी खबर ये है कि अब उनके हाथ में कुछ नहीं है। उन्हें अब पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के नतीजे पर नजर रखनी होगी।

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत को चमत्कार की जरूरत है। ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सोमवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से है। अगर भारत को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो फैंस को ये दुआ मांगनी होगी कि आज पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। हालांकि, ये इतना आसान नहीं है क्योंकि अभी तक उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला है। समीकरण ये है कि अगर पाकिस्तान ये मुकाबला जीत जाता है और उनका नेट रनरेट भारत से कम रहता है तो हरमनप्रीत एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के लिए क्या है समीकरण?

बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए तो उनके लिए समीकरण बेहद आसान है और उनकी किस्मत उनके हाथ में है। कीवी टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और दो जीत के साथ उनका अंक 4 है। अगर वो पाकिस्तान को हराने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, बात करें पाकिस्तान की तो उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड को बड़े मार्जिन से हराना होगा। ग्रुप-बी की बात करें तो इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं एक स्थान के लिए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में जोरदार टक्कर है। कैरिबियाई टीम अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो वो इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। उनका सामना 15 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक की Ex वाइफ नताशा संग शादी की अफवाह पर Elvish Yadav का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री में इतना...'

Updated 17:10 IST, October 14th 2024