Published 20:31 IST, July 18th 2024
Team India: सूर्यकुमार को यूं ही नहीं मिली T20 कप्तानी, हेड कोच गौतम गंभीर से है स्पेशल कनेक्शन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित को वनडे, जबकि सूर्यकुमार को T20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है।
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे (ODI) और T20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
वनडे सीरीज (ODI) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान होंगे, जबकि T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था, लेकिन आपको बता दें कि सूर्यकुमार को T20 कप्तानी यूं ही नहीं मिली है। सूर्यकुमार का टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के साथ स्पेशल कनेक्शन है।
क्या है सूर्य-गंभीर का स्पेशल कनेक्शन?
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव गौतम गंभीर की कप्तानी में खेले हुए हैं। वो IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं, जब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। सूर्यकुमार यादव ने 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना IPL डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलना मौका। इसके बाद 2014 के IPL ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सूर्यकुमार को अपने साथ जोड़ा और 2014 से 2017 तक वो KKR का हिस्सा रहे। गंभीर जहां टीम के कप्तान थे तो सूर्यकुमार उप कप्तान थे।
भारत-श्रीलंका वाइट बॉल टूर
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने वाली है। 27 जुलाई को पल्लेकेल में पहला वनडे खेला जाएगा और 28 और 30 जुलाई को बाकी दोनों मैच भी यहीं पर होंगे। वनडे सीरीज के बाद 2 अगस्त को T20 सीरीज का आगाज होगा। 3 मैचों की T20 सीरीज के सभी मैच कोलंबो में होंगे।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सरकार की इस खास मुहिम से जुड़े अर्शदीप सिंह, की ये बड़ी अपील; VIDEO
Updated 20:31 IST, July 18th 2024