sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:08 IST, October 26th 2024

टीम इंडिया के पास 6 टेस्ट बाकी, WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए कितने जीतने जरूरी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो बड़ी हार ने भारत ने टीम इंडिया की WTC फाइनल में जाने की राह मुश्किल कर दी है। भारत को अब बाकी 6 मैचों में से इतने मैच जीतने होंगे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
india need to win 4 out of remaining 6 tests to qualify for the wtc final
WTC फाइनल के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच | Image: BCCI
Advertisement

WTC Final Qualification Scenario for India: 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से करारी हार मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सवालों के घेरे में हैं। रोहित (Rohit) की कप्तानी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

भारतीय फैंस (Indian Fans) की उम्मीदों पर तो पानी फिरा है, लेकिन साथ ही टीम इंडिया (Team India) को भी बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब बात उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की क्वालीफिकेशन पर आ गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारत आसानी से WTC फाइनल में जाता दिख रहा था, लेकिन एकदम से हालात बदल गए हैं। भारत (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लगातार दो बड़ी हार से काफी नुकसान हुआ है। 

जीत प्रतिशत में गिरावट आई

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 113 रन से हार के बाद उसके जीत प्रतिशत में गिरावट आई है। भारत को इस तरह 12 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा WTC चक्र में ये भारत की चौथी हार है, जिससे उसका जीत पर्सेंटेज 68.06 से गिरकर 62.82 हो गया है। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है।

भारत के लिए 6 में से इतने टेस्ट जीतने जरूरी

अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम (Indian Team) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) जाएगी। भारत ने इससे पहले लगातार 18 श्रृंखलाएं जीती थीं और WTC में फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी मैच जीतने का प्रबल दावेदार था, लेकिन अब लगातार तीसरे WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को अपने बचे हुए 6 में से 4 मैच जीतने होंगे और वो भी किसी पर निर्भर रहे बिना। 

भारत को WTC फाइनल से पहले जो बाकी बचे 6 टेस्ट मैच खेलने हैं, उसमें से एक न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर को शुरू होगा और 5 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 5 टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें कि 2025 WTC फाइनल अगले साल जून में होगा। लंदन के लॉर्ड्स का मैदान 11 से 15 जून तक WTC फाइनल की मेजबानी करेगा। 

ये भी पढ़ें- 'मैं पोस्टमार्टम नहीं चाहता, लेकिन... करना होगा', न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित की दो टूक

21:08 IST, October 26th 2024