sb.scorecardresearch

Published 17:29 IST, November 1st 2024

IND v NZ BREAKING: मुंबई टेस्ट के पहले ही दिन भारत की हवा टाइट, रोहित-कोहली समेत 4 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत की हवा टाइट नजर हो गई है। भारत ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
india in trouble on first day of mumbai test new zealand gets 4 wickets
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही दिन भारत की हवा टाइट | Image: BCCI

IND v NZ: मुंबई ( Mumbai ) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) मे खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत की हवा टाइट हो गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले दिन शुक्रवार को ही भारत के 4 विकेट गिरा दिए हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और विराट कोहली ( Virat Kohli ) समेत 4 भारतीय खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के पहली पारी के 235 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया (Team India) पहले ही दिन लड़खड़ा गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए। भारत न्यूजीलैंड (New Zealand) से अभी भी 149 रन पीछे है। 

कप्तान रोहित (Rohit) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अच्छे टच में दिख रहे थे। दोनों ने शुरुआत में अच्छे शॉट भी दिखाए, लेकिन एक बार रोहित तेज खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने पारी को संभाला। गिल भी फॉर्म में लग रहे थे। जायसवाल और गिल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप भी हो गई थी कि तभी भारत को जायसवाल के रूप में एक और झटका लग गया। 

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल 30 रन बनाकर न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म अजाज पटेल (Ajaz Patel) का शिकार बन गए। जायसवाल के आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने एक दांव खेला और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर उतारा, लेकिन टीम इंडिया का ये प्लान काम नहीं आया, क्योंकि सिराज पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। भारत को बड़ा झटका तब लगा, जब विराट कोहली 4 रन पर रनआउट हो गए। 

ये भी पढ़ें- IND v NZ: रूठी किस्मत ने कराई 'तौबा', तीसरे टेस्ट में रनआउट हुए कोहली; फैंस का टूटा दिल

Updated 19:36 IST, November 1st 2024