sb.scorecardresearch

Published 23:41 IST, October 29th 2024

भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा को ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, करियर बेस्ट स्थान पर पहुंचीं

भारत की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा को मंगलवार को जारी ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। वो करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा की ICC रैंकिंग में बल्ले-बल्ले | Image: BCCI

ICC Ranking: भारतीय आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को हाल ही में अपने शानदार फॉर्म का फल मिला जब आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं।

UAE में ICC महिला टी20 विश्व कप में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3.42 की शानदार इकॉनामी के साथ 2 मैचों में तीन विकेट लिए। 

वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड की ली ताहुहू (तीन पायदान चढकर 12वें स्थान पर ), एमेलिया केर (एक पायदान चढकर 13वें ) और सोफी डेवाइन (9 पायदान चढ़कर 30वें) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेवाइन (3 पायदान चढ़कर आठवें) और केर (एक पायदान चढ़कर 11वें) को भी फायदा हुआ है।

भारत की जेमिमा रोड्रिग्स तीन स्थानों की छलांग के साथ 30वें नंबर पर पहुंच गईं हैं, जबकि दीप्ति एक पायदान चढ़कर तीसरे और न्यूजीलैंड की डेवाइन दो पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है और 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। 

ये भी पढ़ें- रिटेंशन से पहले मौजूदा IPL चैंपियन KKR ने मनाई खैर, हो जाता भारी नुकसान; अगर BCCI…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:41 IST, October 29th 2024