पब्लिश्ड 08:42 IST, January 18th 2025
India Champions Trophy Squad: आज इस समय होगा टीम इंडिया का ऐलान, 752 की औसत वाले खिलाड़ी को मिलेगी जगह?
India Champions Trophy Squad: आज दोपहर 12 बजे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का ऐलान करेंगे।
Team India Champions Trophy 2025 Squad: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज (शनिवार) टीम इंडिया का ऐलान होना है। करोड़ों भारतीय फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं किन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह मिलती है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे और साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होगा। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
आज दोपहर 12 बजे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा।
बुमराह पर सस्पेंस बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ में तकलीफ हुई थी और उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां उनका स्कैन हुआ। बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ लगातार बुमराह पर नजर बनाए हुए हैं। रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह मिलेगी, लेकिन उससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक मैच में गेंदबाजी कर फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
करुण नायर को मिलेगी जगह?
डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तहलका मचा रहे करुण नायर पर भी सबकी नजरें होंगी। विदर्भ के कप्तान ने पिछले 7 मैचों में 5 शतक जड़े हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 752 का रहा है। इस आंकड़े को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में उनकी एंट्री होती है या नहीं।
शमी कि वापसी तय
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी होना तय माना जा रहा है। वो आखिरी बार 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में खेले थे और उसके बाद चोट के चलते टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी उनका नाम शामिल होगा।
अपडेटेड 08:42 IST, January 18th 2025