sb.scorecardresearch

Published 09:26 IST, December 18th 2024

BREAKING: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड! भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ इतने रन

India vs Australia 3rd Test: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन के भीतर अपने 6 विकेट खो दिए हैं और अब टीम इंडिया भी गाबा टेस्ट में जीत के बारे में सोचने लगी है

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
india can create history in gabba again australia six wicket down
india can create history in gabba again australia six wicket down | Image: bcci

India vs Australia 3rd Test: ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन तक भारतीय फैंस ये दुआ मांग रहे थे कि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर दे और ये मुकाबला ड्रॉ हो जाए। लेकिन पांचवें दिन हालात बदल गई है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन के भीतर अपने 6 विकेट खो दिए हैं और अब टीम इंडिया भी गाबा टेस्ट में जीत के बारे में सोचने लगी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन गजब ड्रामा हुआ। आकाश दीप और बुमराह की साझेदारी के दम पर भारत ने जैसे-तैसे फॉलो ऑन बचाया और इससे ऑस्ट्रेलिया के मसूबे पर पानी फिर गया। 5वें दिन भारतीय टीम की पहली पारी 260 रनों पर सिमट गई।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाने का प्लान किया, लेकिन बुमराह-आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी कर उन्हें उनके जाल में ही फंसा दिया। दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए और उसके बाद मोहम्मद सिराज ने पहली पारी के दोनों शतकवीर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। हालांकि, ये मैच अभी भी ड्रॉ की तरफ झुका है, लेकिन टीम इंडिया ने भी जीत के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। अगर रोहित एंड कंपनी को 300 रन से कम का टारगेट मिलता है तो गाबा में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का घमंड टूट सकता है। 

भारत को जीत के लिए चाहिए 275 रन

ब्रिस्बेन टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अभी तक लग रहा था कि ये मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है लेकिन 5वें दिन बारिश ने अभी तक खलल नहीं डाला है और ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों पर 7 विकेट खोकर पारी घोषित करने का फैसला कर मैच में जान फूंक दी है। गाबा में इतिहास रचने के लिए भारत को 54 ओवरों में 275 रनों की दरकार है।
 

Updated 09:47 IST, December 18th 2024