पब्लिश्ड 16:06 IST, June 1st 2024
T20 World Cup: अमेरिका के बाद इंग्लैंड में भारत-पाक महासंग्राम, युवराज-रैना जैसे दिग्गज दिखाएंगे दम
अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये चिर प्रतिद्वंद्वी इसके बाद इंग्लैंड में भिड़ेंगे।
India vs Pakistan: दुनिया के सबसे क्रिकेट इवेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच महामुकाबला होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में 9 जून को क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महासंग्राम होना है। दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में खेला जाएगा, लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका के बाद इंग्लैंड (England) में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। खास बात ये है कि इसमें युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेंगे।
इंग्लैंड में कहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nasau County Cricket Stadium) में 9 जून को भिड़ंत होगी और इसके अगले महीने यानि जुलाई में इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों के बीच महासंग्राम होगा। दरअसल 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद लीजेंड्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप होने वाली है। इंग्लैंड में 3 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का पहला सीजन खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम भी ये टूर्नामेंट खेल रही है।
WCL के पहले सीजन में 6 जुलाई को एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा और जर्सी लॉन्च हुई, जिसमें 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा मौजूद रहे।
WCL के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई में WCL के पहले सीजन के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, राहुल शर्मा, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, युसूफ पठान, गुरकीरत मान, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, विनय कुमार और धवल कुलकर्णी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Hardik Natasa Divorce: टाइगर श्रॉफ के बाद एलेक्जेंडर ने हार्दिक पांड्या को दिया '440 वोल्ट' का झटका
अपडेटेड 16:36 IST, June 1st 2024