Published 07:45 IST, October 22nd 2024
ईशान की वापसी, श्रेयस अय्यर को भी जगह, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें पूरा स्कॉड
India A Squad For Australia Tour: चयन समिति ने ऋतुराज गायकवाड़ को भारत ए टीम का कप्तान चुना है। ईशान किशन की वापसी हुई है।
India A squad for tour of Australia : टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका लगा। न्यूजीलैंड ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा। भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा कर दी है।
चयन समिति ने ऋतुराज गायकवाड़ को भारत ए टीम का कप्तान चुना है, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए तरस रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इंडिया-ए टीम में जगह मिली है। वहीं, खराब फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर को भी चयनकर्ताओं ने मौका दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत-ए टीम का ऐलान
बता दें कि भारत ए क्रमशः मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा, और फिर पर्थ में वरिष्ठ भारतीय टीम के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में भाग लेगा। इंट्रा-स्क्वाड गेम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए टीम इंडिया के तैयारी शिविर का हिस्सा होगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस लिहाज से देखें तो भारत ए टीम में शामिल कुछ युवाओं के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका होगा। ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन रोहित की जगह ले सकते हैं क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए हैं। बंगाल के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में दो शतक लगाए और इसके बाद ईरानी कप में भी सेंचुरी ठोकी। ईश्वरन के अलावा भारत ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बल्ले से जलवा दिखाकर टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले होनहार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया-ए टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान
Updated 07:45 IST, October 22nd 2024