sb.scorecardresearch

Published 23:42 IST, November 1st 2024

IND A v AUS A: सुदर्शन, पड्डिकल के नाबाद अर्धशतकों से भारत ए की स्थिति संभली

युवा बल्लेबाजों साइ सुदर्शन और देवदत्त पड्डिकल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन 120 रन की बढ़त बना ली।

Follow: Google News Icon
  • share
India A's position stabilized due to unbeaten half-centuries of Sudarshan and Padikal
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए में अनाधिकृत टेस्ट मैच | Image: X

IND A v AUS A: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के 6 विकेट के बाद युवा साइ सुदर्शन और देवदत्त पड्डिकल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 120 रन की बढ़त बना ली।

मुकेश ने 46 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में 195 रन पर रोक दिया। भारत ए को पहली पारी में 107 रन पर आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया ए को 88 रन की बढ़त मिल गई थी।

भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत

भारत ए की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही जब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 2 विकेट 8.5 ओवर में 30 रन पर गंवा दिए। इसके बाद पड्डिकल और सुदर्शन ने टीम को दो विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया।

पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके गायकवाड़ ने फर्गुस ओ नील की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच थमाया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चार शतक जमाकर कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सीनियर टीम में जगह पाने वाले ईश्वरन रन आउट हो गए । इसके बाद सुदर्शन और पड्डिकल ने 178 रन की अटूट साझेदारी की। सुदर्शन ने 185 गेंद में 96 रन बनाये जबकि पड्डिकल 167 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत के पास जीतने का मौका

भारत ए के पास अब 120 रन की बढ़त है जबकि मैच के दो दिन बाकी हैं। दूसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट मेलबर्न में सात नवंबर से खेला जाएगा। इससे पहले चार विकेट पर 99 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े।  पहले दिन दो विकेट लेने वाले मुकेश ने कोनोली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

जोश फिलिप उनका चौथा शिकार बने जबकि नीतिश कुमार रेड्डी ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। मुकेश ने ब्रेंडन डोगेट और टॉड मरफी को आउट करके आस्ट्रेलिया ए की पारी का अंत किया।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में KKR को मिलेगा नया होम ग्राउंड! ईडन गार्डन्स के बाद यहां हो सकते हैं घरेलू मैच

Updated 23:42 IST, November 1st 2024