sb.scorecardresearch

Published 21:25 IST, December 19th 2024

IND W vs WI W: स्मृति और ऋचा के अर्धशतक, भारत ने बनाये चार विकेट पर 217 रन

IND W vs WI W: कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Follow: Google News Icon
  • share
IND W vs WI W 3rd T20
IND W vs WI W 3rd T20 | Image: BCCI Women

IND W vs WI W: रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने बृहस्पतिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 में चार विकेट पर 217 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

इस प्रारूप में इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था जो उसने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ बनाया था। इक्कीस साल की रिचा ने 21 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली और इस दौरान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

रिचा से पहले स्मृति श्रृंखला का लगातार तीसरा और साल का आठवां अर्धशतक जड़ते हुए इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की सबसे सफल बल्लेबाज बनी। उनके नाम इस साल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 763 रन दर्ज हैं। स्मृति ने सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को पीछे छोड़ा। दूसरे टी20 में पर्याप्त स्कोर बनाने के नाकाम रहने के बाद भारत ने निर्णायक मुकाबले में अपनी बल्लेबाजों की बदौलत शुरुआत से ही लगभग 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए।

भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर में ही उमा छेत्री (00) का विकेट गंवा दिया जो चिनेल हेनरी (14 रन पर एक विकेट) का शिकर बनीं। स्मृति ने जेमिमा रोड्रिग्स (28 गेंद में 39 रन, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। जेमिमा ने भी धीमी की शुरुआत के बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले।

ऐफी फ्लेचर (25 रन पर एक विकेट) ने जेमिमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राघवी बिष्ट (22 गेंद में नाबाद 31 रन, दो चौके, एक छक्का) ने अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में छाप छोड़ी। उन्होंने करिश्मा रामहरक पर छक्के के रूप में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री लगाई और विकेट के दोनों तरह रन बनाए।

स्मृति हालांकि एक बार फिर शतक से चूक गई। उन्होंने 15वें ओवर में डिएंड्रा डोटिन (54 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हेनरी को कैच थमामया। उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा। भारत ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज रिचा को दीप्ति शर्मा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई तथा यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद 40 हजार से अधिक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

ये भी पढ़ें- IND W vs WI W: वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

Updated 21:33 IST, December 19th 2024