sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:22 IST, July 13th 2024

थ्रो नहीं रॉकेट थ्रो कहिए जनाब... रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर किया रन आउट, VIDEO मचा रहा बवाल

चौथे टी20 मैच के दौरान भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया। बिश्नोई ने एक ऐसा थ्रो किया जिसके आगे जोनाथन कैंपबेल काफी बेबस नजर आए

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Ravi Bishnoi Rocket Throw
Ravi Bishnoi Rocket Throw | Image: X

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया। बिश्नोई ने मैच में एक ऐसा थ्रो किया जिसे देखकर सब बोलने लगे कि ये थ्रो नहीं रॉकेट थ्रो है।

तीसरे टी20 मुकाबले में रवि बिश्नोई ने ऐसे ही एक शानदार कैच लपका था। उस कैच को देखकर भी विरोधी टीम की आंखे फटी की फटी रह गईं थी। चौथे टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने जोनाथन कैंपबेल को रन आउट किया वो भी अपनी ही गेंद पर।

रवि बिश्नोई ने फेंका रॉकेट थ्रो 

जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बिश्नोई ने रजा को बॉल की थी। रजा ने इस गेंद पर धीरे से रन चुराने की कोशिश की। रजा की कॉल पर जोनाथन कैंपबेल तुरंत ही दौड़ पड़े, लेकिन बीच क्रीज पर ही रजा ने उन्हें मना कर दिया। जब तक वो क्रीज पर वापस आ पाते, रवि ने जोनाथन के एंड पर रॉकेट जैसा थ्रो हिट किया, जो सीधे जाकर स्टंप्स में लगा। इसके बाद जोनाथन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।

रवि बिश्नोई के इस थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया ने चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर न सिर्फ मैच जीता बल्कि सीरीज पर 3-1 से बढ़त हासिल करने के साथ कब्जा भी जमा लिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी ने 53 गेंदों पर 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान गिल ने 6 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 156 रनों की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें- यशस्वी भवः जायसवाल, शतक से चूके पर फर्ज से नहीं, भारत ने चौथा टी20 10 विकेट से जीता, सीरीज पर कब्जा | Republic Bharat

अपडेटेड 20:22 IST, July 13th 2024