sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:00 IST, August 4th 2024

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! प्लेइंग इलेवन में होंगे 3 बड़े बदलाव?

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
IND VS SL 2nd odi team india playing xi
Virat Kohli and Gautam Gambhir | Image: X/ BCCI

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (आज) दूसरा वनडे खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पहले मैच को भूलना चाहेगी जहां उन्हें 15 गेंदों पर 1 रन की दरकार थी, लेकिन फिर लगातार दो विकेट गिर गए और ये मुकाबला टाई हो गया। कोलंबो में होने वाले दूसरे वनडे मैच में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था। हिटमैन ने 47 गेंदों पर 58 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। ब्रेक के बाद वापसी कर रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।

इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज!

पहले वनडे में गौतम गंभीर का दांव भी फेल हो गया। उन्होंने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव और बढ़ गया। गेंदबाजी की बात करें तो टर्निंग पिच पर भी सुंदर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। ऐसे में रोहित शर्मा और गंभीर दूसरे वनडे में बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ी रियान पराग को सुंदर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। रियान ने टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया था।

अय्यर की जगह खेलेंगे पंत?

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। पिछले मुकाबले में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखे थे। ऐसे में रोहित मिडिल ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज पंत का इस्तेमाल करना चाहेंगे।

हर्षित राणा को मिलेगा मौका?

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। दूसरे एकदिवसीय मैच में हर्षित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हर्षित राणा आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे और गौतम गंभीर तब टीम के मेंटॉर थे। कोलंबो में हुए पहले वनडे में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में तो दम दिखाया लेकिन जब टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी तो वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे। ऐसे में दूसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह हर्षित राणा को डेब्यू करने का फैसला कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: 'गंभीर टिकेंगे नहीं क्योंकि वो चापलूसी...' भारत को T20 चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी के बयान से खलबली

अपडेटेड 11:00 IST, August 4th 2024