sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:59 IST, November 10th 2024

IND vs SA दूसरे टी20 में बारिश, आंधी-तूफान बिगाड़ेगी खेल का मजा? जानें गकेबेहरा में मौसम का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश, आंधी-तूफान खेल का मजा खराब कर सकते हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs SA 2nd T20I Weather Report
IND vs SA 2nd T20I Weather Report | Image: AP
Advertisement

IND vs SA 2nd T20 Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर को गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले गकेबेहरा का मौसम अपना रुख बदलकर मैच का मजा किरकिरा कर सकता है।

सीरीज का पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया ने 61 रनों से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर ट्रॉफी की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में पहली जीत पाने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, दूसरे मैच में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 में बारिश,आंधी-तूफान बन सकते हैं विलेन 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई गई थी पर ऐसा हुआ नहीं। अब गकेबेहरा में दूसरे टी20I में बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही आंधी-तूफान की भी आशंका है। एक्यूवेदर के अनुसार, दूसरे टी20 के दौरान 11% बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है।

क्या बारिश के कारण रद्द हो सकता है मैच

वेदर रिपोर्ट्स को देखकर ये कहा जा सकता है गकेबेहरा में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला भले बारिश के कारण रद्द न हो लेकिन बारिश मैच में खलल जरूर डाल सकती है। सेंट जॉर्ज पार्क की पिच संतुलित है। यहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर को मदद मिलनी शुरू हो जाती है।

भारत ने पहला टी20 मैच जीता था

इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने बेहद दमदार अंदाज से अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने अपना ब्लाकबस्टर शो दिखाया था। सैमसन ने 47 गेंदों में शतक जड़ लगातार दो टी20आइ में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिआ। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बनें।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीम जीत हासिल करना चाहेंगी। दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब उसके लिए दूसरा मैच भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेन्सन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

ये भी पढ़ें- 'रोहित को कप्तानी नहीं करनी चाहिए' वाले बयान पर रितिका के रिएक्शन से बवाल, गावस्कर को ऐसे दिया जवाब | Republic Bharat

16:59 IST, November 10th 2024