sb.scorecardresearch

Published 13:10 IST, October 16th 2024

IND vs NZ Test: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा बेंगलुरु टेस्ट? पिच और मैदान अभी तक कवर्स से ढके

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान इतनी तेज बारिश हो रही है कि पिच सहित पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। तो क्या बारिश के कारण सीरीज का पहला टेस्ट होगा रद्द?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs NZ 1st Test in Bengaluru
IND vs NZ 1st Test in Bengaluru | Image: X

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में होना है। बेंगलुरु टेस्ट के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इतनी तेज बारिश हो रही है कि पिच सहित पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान बारिश का हाल देखकर फैंस ये जानने को बेचैन हो रहे हैं कि कहीं इस मैच का हाल भी कानपुर टेस्ट जो भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, वैसा तो नहीं हो जाएगा। तो आइए जानते हैं बेंगलुरु में और कितने दिन तक होगी बारिश और क्या इंद्रदेव की वजह से धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच?

टीम इंडिया के लिए बेहद अहम ये टेस्ट सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) के नजरिए से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है। अगर भारत इस सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल होता है तो उन्हें डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने में काफी आसानी होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो उनका अब तक का एशिया दौरा अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

बेंगलुरु में पहले दिन बारिश के चलते मैदान, पिच कवर्स से ढके

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान सभी दिन बारिश होने की काफी संभावना है। बारिश के कारण मंगलवार को भारत का अभ्यास सत्र भी रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट आज से शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। बेंगलुरु में झमाझम बारिश हो रही है। पिच को पिछले कई दिनों से ढक कर रखा गया है।

पहले सत्र का खेल हो चुका है रद्द

बेंगलुरु में अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। बारिश के चलते पहले दिन का पहला सत्र रद्द हो चुका है। रिपोर्ट की मानें तो दोपहर में और भी तेज बारिश की संभावना है। करीब दो बजे से चार बजे तक भारी बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो शायद ही टॉस हो सके। बेंगलुरु में अगर बारिश रुक भी जाती है तो आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। जिसके चलते मैच में यहां स्पिनर्स को उस तरह की मदद नहीं मिल पाएगी, जिसकी उम्मीद अक्सर भारतीय पिचों पर की जाती है। इसके अलावा ऐसे कंडीशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें- दूसरे निकाह की अफवाहों के बीच किससे मिलकर सानिया मिर्जा की आत्मा हुई खुश? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल | Republic Bharat

Updated 13:10 IST, October 16th 2024