Published 12:24 IST, October 23rd 2024
IND vs NZ: पिता बनने के बाद घर लौटेंगे सरफराज या खेलेंगे दूसरा टेस्ट, क्या होगी इंडियन Playing XI?
IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सरफराज खान टीम का हिस्सा होंगे या घर वापस लौट जाएंगे?
IND vs NZ 2nd Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सरफराज खान के घर एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी। यानी सरफराज खान 21 अक्टूबर को पहली बार पिता बनें।
सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 150 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में पिता बनने के बाद क्या सरफराज खान टीम इंडिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिे उपलब्ध रहेंगे या परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस बात का खुलासा तो टॉस के वक्त होगा। लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय माना जाता रहा है। क्या होगी इंडियन प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं-
सरफराज खान पिता बनने के बाद लौटेंगे घर या खेलेंगे मैच?
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पुणे टेस्ट से पहले कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने न सिर्फ अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमाया था बल्कि टीम के लिए 150 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।
शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को मिली थी जगह
पहले टेस्ट के बाद सरफराज खान के घर खुशखबरी आई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी। अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। पहले टेस्ट के लिए सरफराज खान टीम की पहली पसंद नहीं थे। बेंगलुरु टेस्ट से पहले शुभमन गिल के गर्दन में अकड़न आ गई थी जिसके बाद सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया।
पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में अगर शुभमन गिल की टीम में वापसी होती है तो सरफराज का पत्ता कटना तय है। लेकिन एक केस में सरफराज की टीम में वापसी हो सकती है और वो है केएल राहुल को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका न मिले तो। केएल राहुल के बाहर होने पर सरफराज खान उनकी जगह ले सकते हैं। केएल राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
गेंदबाजी विभाग की बात की जाए मोहम्मद सिराज के खराब प्रदर्शन के कारण पुणे टेस्ट से उनको टीम से बाहर कर आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद टेस्ट मुकाबले में हार का सामना किया। सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे हो गई है। इसके बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जीत के लिए जान झोंक देगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार का बदला लेने को बेताब टीम इंडिया, पुणे में जीत के लिए कसी कमर! | Republic Bharat
Updated 12:24 IST, October 23rd 2024