Published 08:00 IST, October 6th 2024
अभिषेक के साथ संजू करेंगे ओपन, 2 का डेब्यू कन्फर्म! बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI
India vs Bangladesh T20: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे।
India vs Bangladesh 1st T20: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया T20 में धूम मचाने को कमर कस चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवाओं से भरी टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दम दिखाना चाहेगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (आज) ग्वालियर में खेला जाएगा। मैच के पूर्वसंध्या पर कप्तान सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े हिंट दिए।
ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म कर दिया कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा अभिषेक शर्मा के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। इस मैच से पहले भारत को एक झटका भी लगा। ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल होकर बाहर हो गए और उनकी जगह मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा की टीम में एंट्री हुई है।
अभिषेक के पार्टनर होंगे संजू सैमसन
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साफ किया कि पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। चयनकर्ताओं ने टीम में सिर्फ एक रेगुलर ओपनर का चयन किया था। ऐसे में ये बड़ा सवाल था कि अभिषेक शर्मा का पार्टनर कौन होगा? सूर्या ने संजू का नाम लेकर इसपर से पर्दा उठा दिया। पिछले कुछ मैचों से संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। उन्हें इस बीच मौके भी कम मिले हैं, लेकिन टीम में अपनी जगह स्थापित करने के लिए उन्हें इस बार पूरा मौका रहेगा।
मयंक और नीतीश रेड्डी करेंगे डेब्यू?
आईपीएल 2024 में 157 KMPH की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में मयंक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आईपीएल में प्रभावित करने के बाद वो चोटिल हो गए थे लेकिन अब फिट होकर अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं। वहीं, ऑलराउंडर शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी का खेलना भी तय माना जा रहा है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली थी। नीतीश रेड्डी बल्ले के साथ-साथ मीडियम गति गेंदबाजी से भी जलवा बिखेर सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों चखा था मिट्टी का स्वाद? कपिल के शो में खुद खोला राज
Updated 08:00 IST, October 6th 2024