sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:13 IST, September 28th 2024

कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर...

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टीम के साथ कानपुर में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस बीच अश्विन ने CM योगी की तारीफ की है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
ind vs ban ravichandran ashwin praises cm yogi adityanath work in up
अश्विन ने की योगी की तारीफ | Image: BCCI/X

IND v BAN: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्ति की ओर है। यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में हालांकि बारिश का खलल देखने को मिला है। मैच का दूसरा दिन एक भी गेंद खेले बिना ही रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले पहले दिन शुक्रवार को भी बारिश आ गई थी और 35 ओवर के बाद खेल रोक दिया गया था और पहला दिन भी रद्द कर दिया गया था। भारत ने कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई ( Chennai ) में खेले गए पहले टेस्ट मैच वाली सेम टीम ये मैच खेल रही है। इसमें दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) भी शामिल हैं। अश्विन (Ashwin) ने चेन्नई (Chennai) में घातक गेंदबाजी की थी और बांग्लादेश ( Bangladesh ) की लंका लगा दी थी।

चतुर और चालाक गेंदबाजी के दम पर अश्विन (Ashwin) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की सबने तारीफ की थी, लेकिन अब अश्विन (Ashwin) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की है।

योगी के काम के दीवाने हुए अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यूपी के विकास के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अश्विन (Ashwin) ने कहा- 

यूपी का स्टेट बहुत दूर आ चुका है। जब पहली बार में यहां आया था, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रोड तक, सब कुछ इतना आगे बढ़ गया है, देखकर बहुत खुश हो रहा हूं।

भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने यूपी (UP) में योगी सरकार (Yogi Govt) की ओर से किए गए कामों की सराहना की है। अश्विन (Ashwin) ने पिछले कुछ समय में आए बदलावों को लेकर खुशी जाहिर की है। बड़ी बात ये है कि अश्विन ने फर्राटेदार हिंदी में ये बात कही है। बता दें कि अश्विन (Ashwin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपना हिंदी यूट्यूब चैनल भी खोला है, जिसके लिए वो आए दिन वीडियो बनाते रहते हैं। ये वीडियो भी अश्विन (Ashwin) ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल के लिए बनाया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच यूपी में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी रद्द हो गया है। मैच के तीसरे दिन रविवार को भी कानपुर में बारिश की संभावना है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल भी रद्द होने के आसार हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर दूसरा मैच नहीं भी होता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा, लेकिन इससे उसे WTC प्वॉइंट्स टेबल पर नुकसान होगा। 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने किया था त्याग, तब धोनी ने हासिल किया था ये बड़ा मुकाम; आज दी जाती है मिसाल

अपडेटेड 16:13 IST, September 28th 2024