sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 08:27 IST, November 25th 2024

पर्थ में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कोहली ने क्यों मारा यशस्वी को धक्का? वजह जान हो जाएंगे हैरान

IND vs AUS Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए कि आखिर ये हो क्या रहा?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli Push Yashasvi jaiswal
Virat Kohli Push Yashasvi jaiswal | Image: AP
Advertisement

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार कमबैक करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके चलते टीम इंडिया को 534 रनों की लीड मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) ने शतकीय पारी खेली।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए कि आखिर ये हो क्या रहा है? कोहली ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल को धक्का मारा। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

विराट कोहली ने क्यों मारा यशस्वी को धक्का?

दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ और टीम इंडिया मैदान से लौट रही थी, तो विराट ने अचानक यशस्वी को धक्का दिया। विराट ने यशस्वी को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम को लीड करने के लिए कहा और इसी वजह से उनको धक्का दिया।

पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन भी भारत के नाम, कोहली-यशस्वी और बुमराह ने कंगारुओं को किया बेदम; आने लगी जीत की महक

यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार पारी  

यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत भारत मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया। इसी के साथ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज  विराट कोहली 100 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। केएल राहुल ने 77 रन बनाए, वहीं नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

टेस्ट में यशस्वी का चौथा शतक

यशस्वी जायसवाल का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक था। उनका कोी भी शतक 150 रन से नीचे का नहीं रहा। पर्थ टेस्ट की बात की जाए तो टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर खत्म हो गी। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के धागे खोल दिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमट गई। पहली पारी में बुमराह ने पंजा खोलते 6 विकेट चटकाए। जिसके बाद दूसरी पारी में भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार और मजबूत शुरुआत दी।

भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत

दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 534 रनों की दरकार है। वहीं टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में जीत से बस 6 विकेट दूर है।  

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Day 4 LIVE: पर्थ में चौथे दन टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, सिराज ने ख्वाजा को भेजा पवेलियन

08:27 IST, November 25th 2024