sb.scorecardresearch

Published 07:13 IST, December 27th 2024

IND vs AUS: शोक में डूबी रोहित ब्रिगेड, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया? जानें वजह

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। क्या है वजह?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
team india tie black band on arms
team india tie black band on arms | Image: X and AP

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतेर। भारतीय खिलाड़ियों के हाथ पर काली पट्टी देख ऑस्ट्रेलिया के फैंस थोड़े हैरान नजर आए।

दरअसल टीम इंडिया ने ये काली पट्टी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में पहनी है। पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद से गुरुवार, 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। 92 की उम्र में देश के पूर्व पीएम ने  अपने प्राण त्याग दिए।

टीम इंडिया ने ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी काली पट्टी

मननोहन सिंह को विदाई देने के लिए, उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ग्राउंड पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 26 दिसंबर 2024 को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली एम्स में मनमोहन सिंह ने ली आखिरी सांस

बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट से संबंधित परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आपतकालीन विभाग में लाया गया था, लेकिन इस दौरान कुछ समय के बाद उनके निधन की खबरें सामने आई। पूर्व भारतीय पीएम के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।

मेलबर्न में दूसरे दिन खेल का हाल

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 311 रनों से आगे का खेल शुरु किया। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक और मेलबर्न का 5वां शतक जड़ा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रविंद्र जडेजा की फिरकी का शिकार बने।

ये भी पढ़ें- Manmohan Singh Demise: युवराज से हरभजन तक, इन क्रिकेटरों ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख

Updated 07:13 IST, December 27th 2024