पब्लिश्ड 11:25 IST, December 30th 2024
बेईमानी पर उतरा ऑस्ट्रेलिया! स्निकोमीटर था बिल्कुल क्लियर, गलत फैसले से आउट हुए यशस्वी जायसवाल; VIDEO पर बवाल होना तय
बेईमानी पर उतरा ऑस्ट्रेलिया! स्निकोमीटर था बिल्कुल क्लियर, गलत फैसले से आउट हुए यशस्वी जायसवाल; VIDEO पर बवाल होना तय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन जमकर बवाल हुआ। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल 84 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन उन्हें जिस तरह से आउट दिया गया उसपर हंगामा मचा है। ऑन फील्ड अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट दिया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया। स्निकोमीटर में गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं दिखा लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से यशस्वी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले अंपायर से बहस भी की।
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और उन्होंने महज 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारत के संकटमोचक बने। जब ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच को बचा लेंगे तभी 84 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट करार दिया गया।
यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल
ये घटना 71वें ओवर के दौरान घटी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की शॉट गेंद को लेग साइड में मारने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल चकमा खा गए और बॉल उनके बैट के नजदीक से विकेट कीपर के पास पहुंची। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जोरदार अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया और फिर स्निकोमीटर में जो दिखा उसे देखकर सब हैरान हो गए।
नियम के अनुसार अगर ऑनफील्ड अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट देते हैं और फिर DRS लेने पर थर्ड अंपायर को कोई निर्णयात्मक सबूत नहीं मिलता है तो फैसला अक्सर नहीं बदला जाता। लेकिन यशस्वी जायसवाल के मामले में ऐसा नहीं हुआ। स्निकोमीटर पर कुछ साफ नहीं था कि गेंद ने बल्ले को टच किया है या नहीं, लेकिन थर्ड अंपायर ने फिर भी बल्लेबाज को आउट करार दिया, जिसपर बवाल मचा है।
अपडेटेड 12:39 IST, December 30th 2024