sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:09 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: निडर होकर खेले नीतीश रेड्डी, भारत 180 रन पर ऑल आउट

India vs Australia 2nd Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का कड़ा इम्तेहान होने वाला है क्योंकि पिछली बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने उतरी थी तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन पर ढेर कर दिया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी कंगारुओं से बदला लेने के लिए बेकरार होगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
ind vs aus live score 2nd test adelaide pitch weather India vs Australia
ind vs aus live score 2nd test adelaide pitch weather India vs Australia | Image: x

India vs Australia 2nd Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का कड़ा इम्तेहान होने वाला है क्योंकि पिछली बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने उतरी थी तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन पर ढेर कर दिया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी कंगारुओं से बदला लेने के लिए बेकरार होगी। 
 


14:46 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: 180 रन पर सिमटी टीम इंडिया

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क का शिकार बने। राहुल ने 37 और गिल ने 31 रनों की पारी खेली। पर्थ में सेंचुरी जड़कर सनसनी मचाने वाले विराट कोहली एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप हुए और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भी निराश किया और 3 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश रेड्डी की आतिशी पारी के दम पर भारत ने जैसे-तैसे 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। 


12:46 IST, December 6th 2024

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा आउट

टीम इंडिया को 5वां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW हो गए। क्रीज पर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी मौजूद हैं।



11:41 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: एडिलेड में आग उगल रहे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पहले दिन डिनर ब्रेक तक टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके हैं और स्कोरबोर्ड पर 100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं हुआ है। मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। शुभमन गिल भी 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।  


10:04 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: पहली गेंद पर भारत को बड़ा झटका

एडिलेड टेस्ट में भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है। मैच की पहली गेंद पर ही पिछले टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया। अभी क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद हैं।



09:10 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हो रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। देवदत्त देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
 


07:07 IST, December 6th 2024

India vs Australia 2nd Test Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज



07:06 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण ये अहम मुकाबला मिस करेंगे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड


07:06 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Score: पिंक बॉल से बल्लेबाजों का टेस्ट

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा और शाम के वक्त दूधिया रोशनी में बल्लेबाजों का कड़ा इम्तेहान होने वाला है। गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलेगी। अगर बल्लेबाज पिच पर सेट हो जाते हैं तो यही उछाल उनके लिए मददगार साबित हो सकती है। 
 



07:05 IST, December 6th 2024

India vs Australia, Adelaide Test: कैसा है एडिलेड का मौसम और पिच का मिजाज?

बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। मौसम की बात करें तो टेस्ट मैच के शुरुआती दिन (6 दिसंबर) को बारिश और आंधी की संभावना है। AccuWeather.com के अनुसार, शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे के आसपास बारिश होने का अनुमान है (बारिश की 47 प्रतिशत संभावना के साथ बादल छाए रहेंगे) और दोपहर 1 बजे के आसपास गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिसमें 51 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है।
 


07:05 IST, December 6th 2024

IND vs AUS 2nd Test Live Updates: एडिलेड में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा!

एडिलेड ओवल में हो रहे मैच में टीम इंडिया का कड़ा इम्तेहान होने वाला है क्योंकि पिछली बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने उतरी थी तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन पर ढेर कर दिया था। 
 


Updated 14:46 IST, December 6th 2024