sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:30 IST, November 30th 2024

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पिंक बॉल टेस्ट से स्टार तेज गेंदबाज बाहर, किसे मिली जगह?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खेलते नजर नहीं आएंगे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Australia Test Team
Australia Test Team | Image: AP

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एडिलेड ओवल में होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खेलते नजर नहीं आएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के चोटिल होने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ये भी सूचना साझा की कि इंडिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हेजलवुड की जगह किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में डे-नाइट मैच खेला जाएगा। ये पिंक बॉल टेस्ट होने वाला है। जोश हेजलवुड साइड इंजरी के कारण इस डे-नाइट टेस्ट से बाहर रहेंगे। इनकी जगह टीम सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट ने अनकैप्ड पेस जोड़ी को टीम में जगह देने का प्लान तैयार किया है। जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को कवर के तौर पर बुलाया गया है।

ये खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खेमे से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि स्कॉट बोलैंड भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। स्कॉट बोलैंड ने आखिरी बार जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट मैच खेला था। अगर उन्हें चुना जाता है तो यह एडिलेड में बोलैंड का दूसरा टेस्ट मैच होगा, इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 3-45 का औसत निकाला था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीत प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच आज 

बोलैंड आज, 30 नवंबर को भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ये प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल में दो दिनों तक खेला जाएगा। जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 4-29 विकेट लिए थे और भारत 150 रन पर आउट हो गया था। दूसरी पारी में 21 ओवर में 1-28 के साथ वे काफी किफायती साबित हुए थे। ऐसे में हेजलवुड का एडिलेड टेस्ट में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।  

बात करें जब पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला खेला था तो हेजलवुड ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे और भारत 36 रन पर आउट हो गया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया कुछ अलग अंदाज में नजर आ रही है। पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर कंगारूओं को 295 रनों से हरा दिया था। 

ये भी पढ़ें- PCB को 24 घंटे का अल्टीमेटम... नहीं मानी बात तो हाथ से जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, आरपार के मूड में ICC

अपडेटेड 07:30 IST, November 30th 2024