sb.scorecardresearch

Published 18:23 IST, December 14th 2024

गाबा में हो रही थी बारिश, कोहली-राहुल के ब्रोमांस ने खींचा ध्यान; डगआउट से खाने की तस्वीरें वायरल

गाबा टेस्ट के दौरान पहले सत्र के बाद जोरदार बारिश देखने को मिली। बारिश के दौरान टीम इंडिया के केएल राहुल और विराट कोहली का ब्रोमांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli KL Rahul AP
Virat Kohli KL Rahul | Image: AP

Virat Kohli-KL Rahul Bromance: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण पहले दिन का खेल काफी प्रभावित हुआ। मैच के दौरान जब गाबा में तेज बारिश हो रही थी उस वक्त डगआउट से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।

ब्रिसबेन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले सेशन में 13.2 ओवर के बाद भारी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा, जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। ब्रेक के दौरान केएल राहुल और विराट कोहली डगआउट में कुछ खाते नजर आए।

मैच के दौरान दिखा राहुल और कोहली का ब्रोमांस

भारी बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। इस दौरान खिलाड़ी डगआउट में बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान केएल राहुल ने विराट कोहली को अपना खाना ऑफर किया। जिसके बाद दोनों की खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राहुल का ये जेस्चर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

पहले दिन का हाल

पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने पलटवार किया और टीम इंडिया को 10 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी। दो टेस्ट के बाद से अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमें तीसरा टेस्ट गाबा में खेल रही है। इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से हुई। लेकिन पहले दिन के खेल में बारिश विलेन का किरदार निभाती दिखी। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए। उस्मान ख्वाजा 17 और नाथन मैक्स्विनी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

गाबा टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (WK), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें-VIDEO: पहले ही दिन बुमराह ने बोली दिल तोड़ने वाली बात, रोहित से हुई गलती? स्टंप माइक पर कैद हुई आवाज

Updated 18:23 IST, December 14th 2024