sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:21 IST, November 22nd 2024

IND vs AUS: 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, अश्विन-जडेजा बाहर, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम में अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर्स को नहीं मिली जगह।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
India Playing XI for 1st Test against Australia in Perth
India Playing XI for 1st Test against Australia in Perth | Image: X/ BCCI

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है का शुभारंभ हो चुका है। पर्थ क मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

टॉस जीतने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की ओर से होने वाले डेब्यू के बारे में बात की। लेकिन सबसे बड़ा झटका भारतीय फैंस को उस वक्त लगा जब जडेजा-अश्विन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव

पर्थ टेस्ट क दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नीतिश रेड्डी को विराट कोहली ने डेब्यू कैप थमाई। वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम इंडिया की डेब्यू कैप सौंपी गई। इस अहम मुकाबले से पहले भारत ने अपने अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला 

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहलेल बल्लेबाजी का फैसला किया है। पर्थ की पिच पर काफी घास है और इसे हरा-भरा देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां तेज गेंदबाजों को इस पर काफी फायदा मिलेगा। पर्थ स्टेडियम में 2018 से 2023 तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें पहले टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बैटिंग का फैसला चुनकर चारों मैचों में जीत हासिल की।

भारत की नजर जीत की हैट्रिक पर

टीम इंडिया ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर कंगारुओं को धूल चटाई है, ऐसे में भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी। नीतीश ने अपने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 21 की औसत से 779 रन बनाए हैं, जबकि 26.98 की औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test LIVE: भारत को लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन रवाना

अपडेटेड 08:21 IST, November 22nd 2024