sb.scorecardresearch

Published 23:40 IST, October 17th 2024

IND v NZ: ...लेकिन हम... नहीं हो सकते', भारत को पंजे में फंसाने के बाद क्या बोले कीवी गेंदबाज हेनरी?

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन भारत को पंजे में फंसाने वाले न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने स्टंप्स के बाद बड़ा बयान दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
ind v nz matt henry after his five wicket haul against india
मैट हेनरी | Image: BCCI

IND v NZ: तेज गेंदबाज मैट हेनरी गुरुवार को 5 विकेट चटकाने पर खुशी जताई, लेकिन उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच के बाकी बचे समय में भारत पर दबाव बनाए रखना होगा, तभी उनकी टीम जीत हासिल कर पाएगी।

हेनरी और चार विकेट चटकाने वाले उनके साथी तेज गेंदबाज विलियम ओ राउरके की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गया जो घरेलू मैदान पर उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

स्टंप्स के बाद क्या बोले हेनरी?

हेनरी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

भारत में 5 विकेट लेना एक बहुत ही खास उपलब्धि है। इसे हासिल करना काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि हमने अपनी टीम को टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है, लेकिन हम आत्ममुग्ध नहीं हो सकते और हमें उन पर दबाव बनाना जारी रखना होगा। हमने गेंद के साथ लगातार आक्रामक रहने और धैर्य रखने के बारे में बात की। मुझे लगता है कि शायद यही कुछ ऐसा था जिसे हम करना चाहते थे और शुक्र है कि ये सफल रहा।

हेनरी कैंटरबरी के अपने साथी ओ राउरके के लिए पूरी तरह से उत्साहित थे, क्योंकि उन्होंने भारत को अपनी गेंदबाजी से दबाव में रखा। हेनरी ने कहा-

उनकी लंबाई एक्स फैक्टर है, है ना? उन्हें बहुत उछाल मिलता है। वो क्रीज पर भी उस ऊंचाई का उपयोग करते हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं उसे फुल लेंथ की गेंद पर भी बहुत अधिक उछाल मिलता है जिससे उसे खेलना बेहद असुविधाजनक हो जाता है, खासकर जब गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती है। वह अपनी गति भी बनाए रखता है।

फील्डिंग की भी तारीफ की

न्यूजीलैंड ने क्षेत्ररक्षकों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एजाज पटेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी ने बेहतरीन कैच लपके। हेनरी ने कहा- 

जब आप मैदान पर करीबी मौकों का फायदा उठाते हैं तो जाहिर तौर पर यह बहुत ऊर्जा पैदा करता है। जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेल रहे होते हैं तो आपको उन करीबी मौकों का फायदा उठाना होता है। वे बहुत बार नहीं आते। मुझे लगता है कि आज पूरे दिन शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया गया और इससे बहुत फर्क पड़ता है। 

हेनरी ने स्वीकार किया कि अगर न्यूजीलैंड सुबह टॉस जीतता तो वह भी पहले बल्लेबाजी करता। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते समय उन्होंने विकेट की प्रकृति का ‘गलत अनुमान’ लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे इसलिए शायद टॉस हारना अच्छा रहा। टॉस होने के बाद जब बादल छाने लगे तो यह काफी अच्छा था। हम उम्मीद कर रहे थे कि शायद विकेट सपाट होगा। लेकिन आज सुबह काफी मदद मिली इसलिए यह बहुत अच्छा रहा कि हम इसका पूरा फायदा उठा सके।’’

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत पर सिलेक्टर्स ने फिर जताया भरोसा, इस बड़ी सीरीज के लिए सौंपी कमान; देखें पूरी टीम

Updated 23:41 IST, October 17th 2024