sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:47 IST, November 25th 2024

रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? भारतीय खिलाड़ी ने खुद बताया

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित शर्मा की वापसी के बाद अपनी प्लेइंग 11 में जगह को लेकर खुलकर बात की है।

Follow: Google News Icon
  • share
kl Rahul expected to be in the playing eleven in Adelaide Test
केएल राहुल | Image: X
Advertisement

AUS v IND: भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को पता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आने के बाद उन्हें पारी की शुरुआत का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते एडीलेड टेस्ट में उन्हें अंतिम प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी।

रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे, जो भारत ने सोमवार को 295 रन से जीता। रोहित अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और 6 दिसंबर से शुरू हो रहे एडीलेड टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे।

रोहित की गैर मौजूदगी में मध्यक्रम में उतरने वाले राहुल को पारी की शुरुआत करने भेजा गया, जिसमें उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 26 और 77 रन बनाए।

राहुल ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल से बातचीत में कहा- 

स्वाभाविक है कि रोहित पारी की शुरुआत करेंगे। देखते हैं कि क्या होता है, लेकिन मुझे यकीन है कि कप्तान और कोच ने तय कर लिया होगा। हम वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं। एडीलेड टेस्ट के बारे में समय आने पर सोचेंगे, लेकिन उम्मीद है कि उसमें खेलने का मौका मिलेगा।

अंगूठे के फ्रेक्चर से जूझ रहे शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट के लिए मैच फिट हो सकते हैं, लिहाजा भारतीय टीम संयोजन देखना रोचक होगा। राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद संयम का प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़कर भारत को मैच में मजबूती से लौटाया।

इस साझेदारी के बारे में राहुल ने कहा ,‘‘ शुरुआत में वह थोड़ा नर्वस था और मैं भी । इस पिच पर पारी की शुरूआत करना कठिन है। हमने पहली पारी में भी देखा। पहले 30-35 ओवर चुनौतीपूर्ण होते हैं। मैंने यशस्वी के साथ बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया, क्योंकि वो शानदार फॉर्म में थे। मुझे खुशी है कि हम अच्छी साझेदारी बना सके।’’

ये भी पढ़ें- Kohli से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से पत्ता होगा साफ? मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:47 IST, November 25th 2024