Published 12:05 IST, November 12th 2024
अब पाकिस्तान को औकात दिखाएगा ICC, नहीं मानी बात तो इस देश में होगा चैंपियंस ट्रॉफी! क्या है प्लान?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी फिलहाल तो पाकिस्तान के पास है पर पाकिस्तान की अकड़ देखकर लग नहीं रहा कि ये मेजबानी ज्यादा समय तक पाकिस्तान के पास रह पाएगी।
Advertisement
Champions Trophy: अगले साल फरवरी से मार्च तक होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फिलहाल तो पाकिस्तान के पास है पर पाकिस्तान की अकड़ देखकर लग नहीं रहा कि ये मेजबानी ज्यादा समय तक पाकिस्तान के पास रह पाएगी।
हाल ही में बीसीसीआई ने आईसीसी को इस इवेंट को लेकर अपना रुख साफ करते हुए ये सूचित किया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि वे हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई की इस बात को सुनकर पाकिस्तान बौखला सा गया है।
अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होता है तो…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को दावा किया कि उन्हें आईसीसी का मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो ये बात तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा।’
सूत्र ने कहा, ‘BCCI ने ICC से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो , पाकिस्तान में नहीं।’ पीसीबी ने अभी तक बीसीसीआई के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी से पूछा कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जायेंगे। आईसीसी ने ये भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।
अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो…
साथ ही साथ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कुछ इस तरह के भी दावे किए जा रहे हैं कि अगर पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी से इंकार करती है तो पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में कराया जा सकता है। इससे पहले पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर ICC से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए नहीं आएगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था
पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा था, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’ एशिया कप 2023 में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिए सरकार के संपर्क में है।’
11:58 IST, November 12th 2024