sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:09 IST, December 29th 2024

AUS v IND: 1-1 से ड्रॉ हुई Border Gavaskar Trophy तो WTC फाइनल में जा सकता है श्रीलंका, बस करना होगा ये काम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबर है। अगर ये सीरीज इसी के साथ खत्म होती है तो एक दूसरी टीम WTC फाइनल में जा सकती है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
if bgt ends 1-1 draw then sri lanka can qualify for the wtc final see how
भारत-ऑस्ट्रेलिया BGT सीरीज | Image: Cricketaustralia

AUS v IND: क्रिकेट गलियारों में इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच मेलबर्न (Melbourne) में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के ही चर्चे हो रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का ये चौथा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है।  

मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बाकी है और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की दूसरी पारी का एक विकेट बचा हुआ है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार, 29 दिसंबर को चौथे दिन के खेल तक 9 विकेट पर 228 रन बनाए हैं और 333 रन की लीड ले ली है।

ये मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2025) के फाइनल का टिकट दांव पर लगा है। ये तो सब जानते हैं कि भारत सीरीज के बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतकर WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन सवाल ये है कि अगर इंडिया (India) हार गई या सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई तो क्या होगा। तो आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) नहीं, बल्कि एक दूसरी टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। 

WTC फाइनल में जा सकती है ये टीम

दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीलंका क्रिकेट टीम। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराहर रहती है तो श्रीलंका के पास WTC फाइनल में जाने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत चुनौती को पार करना होगा। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो श्रीलंका में खेली जाएगी। अगर BGT 1-1 से बराबर रहती है और फिर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देता है तो श्रीलंका 2025 WTC के फाइनल में पहुंच जाएगा। 

दरअसल साउथ अफ्रीका ( South Africa ) 2025 WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team) ने रविवार, 29 दिसंबर को सेंचुरियन (Centurion) में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई है। 

साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ WTC फाइनल का क्वालीफिकेशन समीकरण बदल गया है। साउथ अफ्रीका (South Africa) की WTC फाइनल में एंट्री के साथ ही भारत के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो गई है। अगर मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है या ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो टीम इंडिया WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी? आइए आपको समीकरण बताते हैं।

क्या है WTC फाइनल का समीकरण?

भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा। अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहता है या ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट करो या मरो वाला मैच होगा। भारत को किसी भी हाल में ये जीतना होगा और भारत ये जीतकर 2-1 से BGT जीतता है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ कराना होगा और पाकिस्तान को एक मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा।

मौजूदा WTC प्वॉइंट्स टेबल (ICC)

वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रहती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना जरूरी होगा, लेकिन अब ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि पाकिस्तान पहला मैच हार गया है। इसके अलावा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 1-1 से बराबरी पर खत्म होती है तब भी भारत क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन तब श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतनी होगी जो असंभव है, क्योंकि गाले में हमेशा मैच के नतीजे आते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मैं बाथरूम में था...', पाकिस्तान को हराकर WTC फाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले टेम्बा बावुमा? बताया क्यों नहीं आए बाहर

Updated 00:36 IST, December 30th 2024