sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:01 IST, September 6th 2024

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ट्रॉफी टूर: बेंगलुरू में छह सितंबर को पहुंचेगी ट्रॉफी

ICC Womens T20 World Cup Trophy Tour: महिला टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी शुक्रवार को बेंगलुरू पहुंचेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Womens T20 World Cup Trophy
Womens T20 World Cup Trophy | Image: X/ ICC

ICC Womens T20 World Cup Trophy Tour: महिला टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी शुक्रवार को बेंगलुरू पहुंचेगी। विश्व कप ट्रॉफी टूर कर्नाटक क्रिकेट संस्थान पहुंचेगा जिसके बाद ट्रॉफी 10 सितंबर को मुंबई जायेगी ।

प्रशंसकों को सात और आठ सितंबर को बेंगलुरू के नेक्सस मॉल और 14 और 15 सितंबर को मुंबई के मलाड स्थित इनफिनिटी मॉल में ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा । भारत के बाद ट्रॉफी श्रीलंका और फिर बांग्लादेश जायेगी । इसके बाद यूएई लौटेगी जहां तीन अक्टूबर से टूर्नामेंट खेला जाना है ।

यह विश्व कप बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक प्रदर्शन के कारण इसे यूएई में कराया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें- द्रविड़, कुंबले, श्रीनाथ ने एनसीए में मैच रैफरी सेमिनार को संबोधित किया | Republic Bharat

अपडेटेड 00:01 IST, September 6th 2024