sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:31 IST, November 29th 2024

PCB को 24 घंटे का अल्टीमेटम... नहीं मानी बात तो हाथ से जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, आरपार के मूड में ICC

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। PCB के अड़ियल रवैये पर अब ICC भी आरपार के मूड में है। PCB को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
icc ultimatum to pcb accept hybrid model or champions trophy will be held without pakistan
पाकिस्तान को अल्टीमेटम | Image: PCB/PTI
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा है कि वो या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे।

PCB ने शुक्रवार को दुबई में ICC कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक में हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी करने से स्पष्ट इनकार कर दिया था। आपात बैठक का उद्देश्य अगले साल फरवरी-मार्च में शेड्यूल की रूपरेखा तय करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के पाकिस्तान (Pakistan) की यात्रा करने से इनकार करने के बावजूद PCB ने एक बार फिर हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया, जिसके बाद आम सहमति नहीं बन सकी।

PCB को 24 घंटे का अल्टीमेटम

इस बीच खबरें हैं कि ICC बोर्ड ने PCB को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने के लिए एक दिन का समय दिया है और अगर वो अड़े रहे या बहिष्कार की धमकी दी गई तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पूरी तरह से पाकिस्तान से किसी और देश में शिफ्ट कर दी जाएगी और पाकिस्तान (Pakistan) अपना नुकसान कतई नहीं चाहेगा। यानि PCB के हाइब्रिड के साथ आगे बढ़ने की पूरी संभावना है।

PCB चीफ को दी गई सलाह

ये समझा जाता है कि ICC बोर्ड के अधिकतर सदस्य पाकिस्तान की स्थिति के प्रति सहानुभूति रखते थे, लेकिन PCB प्रमुख मोहसिन नकवी को फिर भी मौजूदा विवाद के लिए हाइब्रिड मॉडल को एकमात्र समाधान के तौर पर स्वीकार करने की सलाह दी गई। अगर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेलेगा।

ICC सूत्र ने क्या कहा?

ICC बोर्ड के एक सूत्र ने कहा- 

कोई भी प्रसारणकर्ता ICC की ऐसी किसी भी प्रतियोगिता के लिए पैसा नहीं देगा, जिसमें भारत शामिल न हो। पाकिस्तान इस बात को अच्छी तरह से जानता है। पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद ही शनिवार को ICCकी बैठक होगी। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक अन्य देश में किया जा सकता है और उसमें पाकिस्तान शामिल नहीं होगा।

इससे पहले कार्यकारी बोर्ड की बैठक संक्षिप्त रही, क्योंकि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से मंजूरी न मिलने के बावजूद उन्हें हाइब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है।

ICC के पूर्णकालिक सदस्य देश के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य ने पीटीआई से कहा- 

कार्यकारी बोर्ड की आज छोटी बैठक हुई। सभी पक्ष 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के सकारात्मक समाधान के लिए काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और समाधान निकलने तक इसे जारी रखेगा।

इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के रुख को दोहराया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्या बोले?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 

BCCI ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं और इसलिए ये संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी।

मोहसिन नकवी ने बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, क्योंकि वो पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए गुरुवार से दुबई में डटे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। शाह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे।

PCB को होगा बड़ा नुकसान 

हाइब्रिड मॉडल को एकमात्र समाधान के रूप में देखा जा रहा है और अगर टूर्नामेंट को स्थगित किया जाता है तो PCB को 60 लाख डॉलर के मेजबानी शुल्क और गेट राजस्व से हाथ धोना पड़ेगा। इससे PCB के वार्षिक राजस्व में भी भारी कटौती हो सकती है, जो लगभग 350 लाख डॉलर है। अगर हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाता है तो ICC को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि आधिकारिक प्रसारक स्टार भी ICC के साथ अपने अरबों डॉलर के करार को लेकर बात कर सकता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच ही आयोजित किया जा सकता है क्योंकि इसके बाद भाग लेने वाले देशों को अपनी अपनी सीरीज में खेलना है।

ये भी पढ़ें- IPL: 4 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी ने संभल में रचाई शादी, Mega Auction के ठीक बाद शेयर किए PHOTO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:31 IST, November 29th 2024