sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:46 IST, November 29th 2024

BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर ICC की बैठक टली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे विवाद के बीच बड़ी खबर आई है। ICC की आज होने वाली बैठक टल गई है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने ये बड़ा दावा किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
icc meeting on champions trophy delay for one day
ICC की बैठक टली | Image: PCB/AP

पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले कुछ समय से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज होने वाली ICC की बैठक एक दिन के लिए टल गई है। 

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लातिफ (Rashid Latif) ने सोशल मीडिया पर ये बड़ा दावा किया है। राशिद ने पोस्ट में लिखा कि ICC की मीटिंग एक दिन के लिए टल गई है। 

वहीं कई पाकिस्तानी और भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसको लेकर दावा किया जा रहा है। ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही थी। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए 29 नवंबर को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक बुलाई थी। दरअसल टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा में काफी देर हो चुकी है।

देरी का कारण भारत की ओर से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करना है। बता दें कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 

BCCI हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए, जिसमें भारत के मुकाबले किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाएं। भारत की पसंद UAE है, लेकिन इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सहमति नहीं जताई है। पाकिस्तान (Pakistan) पूरा टूर्नामेंट अपने यहां आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। 

शेड्यूल में देरी के कारण उठ रहे सवाल

ये महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) के 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले होनी थी, लेकिन अब इसके एक दिन तक टाले जाने की जानकारी है। जय शाह और बोर्ड के अन्य सदस्य नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के इच्छुक हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शेड्यूल और वेन्यू को लेकर गतिरोध खत्म न होने के कारण ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले और CEO ज्यॉफ अलार्डिस समेत मौजूदा पदाधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने आखिर क्यों इस मुद्दे का पहले हल नहीं निकाला और इसे अंतिम समय के लिए छोड़ दिया।

तो क्या जय शाह करेंगा मामले का हल?

सोशल मीडिया और मीडिया में इसी बात की चर्चा है कि अब जो करेंगे जय शाह (Jay Shah) ही करेंगे। दरअसल जय शाह 2 दिन बाद ICC के चेयरमैन का पदभार संभालने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब जय शाह (Jay Shah) के पद संभालने के बाद ही कोई हल निकलेगा। अब सारी गेम जय शाह के हाथ में लग रही है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने के पक्ष में नहीं होंगे। 

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की तरह महिला खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा! IPL के बाद BCCI ने किया WPL Auction की डेट का ऐलान

अपडेटेड 17:01 IST, November 29th 2024