Published 19:50 IST, December 13th 2024
BREAKING: 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी Champions Trophy, ICC ने लगाई अंतिम मुहर, भारत का मुकाबला कहां?
Champions Trophy: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, ICC ने लगाई मुहर, हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। कई रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [PCB] और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [BCCI] के बीच एक समझौता हुआ है।
इसके अलावा, दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2026 के दौरान भारत की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लीग गेम कथित तौर पर कोलंबो में होने की उम्मीद है। हालांकि पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है, लेकिन उन्हें 2027 के बाद एक महिला आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।
टीम इंडिया के मुकाबले कहां?
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में होंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तान की एक शर्त भी आईसीसी ने स्वीकार कर ली है और अब पाकिस्तान भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी, पीसीबी, बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका विकल्प तलाशा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ICC ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी को मंजूरी दे दी है। इसके तहत टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान का मैच भी अब दुबई में होगा। हालांकि, अभी भारत या पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। आईसीसी ने भी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Updated 20:10 IST, December 13th 2024