Published 22:53 IST, November 7th 2024
पाकिस्तान ने BCCI के आगे टेके घुटने, Champions Trophy पर समझौते को तैयार; यहां होंगे भारत के मैच?
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान समझौता करने को तैयार हो गया है। भारत के मैच यहां हो सकते हैं।
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने पिछले रुख से पीछे हटते हुए अपनी मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है और भारत के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकते हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी।
इसका मतलब ये है कि टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक माहौल और भारतीय टीम के लिए सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारत सरकार के अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देने की संभावना नहीं है।
2023 एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ
पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में किया गया था, जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे, क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा पार यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
PCB सूत्रों ने दी बड़ी जानकारी
PCB के एक विश्वसनीय सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया-
PCB को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे, लेकिन शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।
जय शाह बनेंगे ICC के अध्यक्ष
ICC अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता और ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मामले में अंतिम फैसला कब लेता है। जब अंतिम फैसला होने की संभावना है, तब ICC की अध्यक्षता भारत के जय शाह करेंगे।
इस बीच PCB ICC पर अगले हफ्ते तक टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करने के लिए दबाव डाल रहा है, क्योंकि वैश्विक संचालन संस्था के कुछ शीर्ष अधिकारी अगले हफ्ते फिर से लाहौर का दौरा करने वाले हैं।
सूत्र ने कहा-
PCB ने ICC के साथ उस संभावित शेड्यूल पर चर्चा की है, जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था और वो चाहता है कि 11 नवंबर को उसी शेड्यूल की घोषणा की जाए। उन्होंने ICC से कहा है कि संशोधित बजट के साथ एक वैकल्पिक योजना पहले से ही मौजूद है, इसलिए संभावित शेड्यूल जारी करने में देरी करने का कोई मतलब नहीं है।
सूत्र ने कहा कि PCB ने ICC से ये भी कहा है कि वो BCCI पर यह पुष्टि करने के लिए दबाव डाले कि क्या वो अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेंगे। सूत्र ने कहा-
PCB चाहता है कि BCCI लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं।
PCB की ओर से प्रस्तावित अस्थाई शेड्यूल के मुताबिक अगले साल एक मार्च को लाहौर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 को शुरू होगा जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। अस्थाई शेड्यूल के मुताबिक सुरक्षा और साजों-सामान से जुड़े कारणों से भारत के सभी मैच लाहौर में ही रखे गए हैं। सूत्रों के अनुसार PCB कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों के नवीनीकरण पर लगभग 13 अरब रुपये खर्च कर रहा है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं।
ये भी पढ़ें- छठ की आस्था में डूबा में ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दी बधाई तो लोग बोले- तुरंत भारत की नागरिकता दो
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:34 IST, November 7th 2024