पब्लिश्ड 16:53 IST, September 3rd 2024
जय शाह को ICC में मिलेगी कितनी सैलरी? BCCI के मुकाबले ज्यादा या कम कितनी होगी कमाई; यहां जान लीजिए
BCCI सचिव जय शाह ICC के चेयरमैन बन गए हैं। उन्हें ICC में कितनी सैलरी मिलेगी (ICC Chairman Jay Shah)? क्या आपको ये पता है। आइए हम बताते हैं।
ICC Chairman Jay Shah Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) जल्द नई पारी शुरू करने वाले हैं। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में जय शाह (Jay Shah) को अपना अगला चेयरमैन चुना था।
जय शाह (Jay Shah) ICC के चेयरमैन (ICC Chairman) बनने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था और इन अफवाहों पर ब्रेक तब लगा, जब ICC ने 27 अगस्त को जय शाह (Jay Shah) को अपना चेयरमैन चुनने का ऐलान किया। 35 साल के जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से आधिकारिक रूप से ICC चेयरमैन (ICC Chairman) का पदभार संभालेंगे।
जय शाह (Jay Shah) का ICC चेयरमैन बनना भारत (India) के लिए गर्व का पल है। उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है। वहीं जय शाह (Jay Shah) ने बतौर ICC चेयरमैन क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने का संकल्प लिया है, लेकिन क्रिकेट फैंस के मन में जो सवाल है वो ये है कि ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह (Jay Shah) को कितनी सैलरी मिलेगी। वो ICC में BCCI के मुकाबले ज्यादा वेतन लेंगे या कम, आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
ICC में जय शाह को मिलेगी इतने सैलरी
बता दें कि जय शाह (Jay Shah) इस वक्त BCCI के सचिव हैं, जो एक मानक पद है। यानि आप इसे स्टैंडर्ड के तौर पर देख सकते हैं। इस पद पर जय शाह (Jay Shah) को BCCI से कोई सैलरी नहीं मिलती। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आप ये बात सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है कि BCCI सचिव को सैलरी नहीं मिलती। जय शाह (Jay Shah) को उनके काम का भत्ता मिलता है। BCCI में हर दिन करीब 84 हजार रुपए का भत्ता मिलता है। इसके अलावा अगर कोई मीटिंग होती है तो उसमें भाग लेने के अलग से पैसे मिलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में होने वाली बैठकों के लिए जय शाह (Jay Shah) को हर दिन भत्ते के रूप में 40 हजार रुपए मिलते हैं और वो बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं। वहीं भारत में कहीं दौरे पर जाने के लिए उन्हें प्रतिदिन 30 हजार रुपए मिलते हैं। BCCI की ही तरह ICC में भी आला अधिकारियों को सैलरी नहीं मिलती है। ICC में भी BCCI की तरह भत्ते होते हैं। यानि ICC से भी जय शाह (Jay Shah) को कोई सैलरी नहीं मिलेगी और ICC नियमों में इसका कोई जिक्र भी नहीं है। ICC की ओर से भी चेयरमैन के लिए प्रतिदिन भत्ता तकरीबन BCCI के बराबर ही है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी कुश्ती में बवाल, इंटरनेशनल पहलवान पर बड़ा एक्शन; बैन के बाद छीना गया ब्रॉन्ज मेडल
अपडेटेड 16:53 IST, September 3rd 2024