sb.scorecardresearch

Published 18:11 IST, December 5th 2024

BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी मसले को लेकर फिर टली ICC की मीटिंग, सामने आई नई तारीख

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ICC बोर्ड की मीटिंग एक बार फिर स्थगित हो गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
icc board meeting postponed again suspense on champions trophy
ICC की मीटिंग फिर टली | Image: PTI and X

ICC Board Meeting: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसा माहौल बना है कि फैंस कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। कोई समझ नहीं पा रहा कि आखिर हो क्या रहा है। 

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच तनातनी देखने को मिल रही है, क्योंकि भारत (India) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) आने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को अपनाने की बात कही जा रही है, लेकिन वो बेतुकी शर्तें रख रहा है। वक्त निकलता देख ICC मसले के हल के लिए आगे तो आया है, मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। 

दुबई में होने वाली ICC की मीटिंग एक बार फिर टल गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच गतिरोध के कारण ICC बोर्ड की बैठक फिर से स्थगित कर दी गई है। मीटिंग की नई तारीख भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि अब 7 दिसंबर, शनिवार को ICC की मीटिंग हो सकती है। 

बता दें कि ICC की ये मीटिंग जय शाह की अध्यक्षता में होनी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर ICC के चेयरमैन का पद संभाला, जिसके बाद उन्होंने आज यानि 5 दिसंबर को ICC बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। मगर इसे टालना पड़ा। 

BCCI ने पाकिस्तान के मुंह पर मारा तमाचा

जानकारी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मसले पर अभी भी भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच गतिरोध जारी है। हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के प्रस्ताव से मसला हल होता लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने बेतुकी डिमांड रख दी। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से कहा था कि वो हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को तभी अपनाएगा, जब भारत में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए भी ये मॉडल लागू होगा, लेकिन BCCI ने PCB की इस मांग को ठुकरा दिया है। BCCI ने एक बयान में कहा कि भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है, इसलिए यहां हाइब्रिड मॉडल का कोई तुक नहीं बनता। 

ICC प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जय शाह (Jay Shah) गुरुवार, 5 दिसंबर को पहली बार दुबई स्थित ICC हेडक्वार्टर भी पहुंचे, जहां उन्होंने ICC के बोर्ड डायरेक्टर्स और स्टाफ से मुलाकात की। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी मीटिंग के लिए दुबई गए थे, लेकिन गतिरोध खत्म नहीं हो पाया, जिसके चलते कोई भी फैसला नहीं हो सका, खासतौर पर टूर्नामेंट के शेड्यूल पर। 

ये भी पढ़ें- 37 छक्के, 18 चौके... Hardik Pandya की टीम ने मचाया गदर; बना डाला T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

Updated 18:33 IST, December 5th 2024