sb.scorecardresearch

Published 22:31 IST, December 21st 2024

'मुझे तो हार्ट अटैक...' संन्यास के बाद अश्विन को किसने किया फोन? कॉल हिस्ट्री शेयर कर बड़ा खुलासा

R Ashwin Call Log Screenshot Viral: आर अश्विन ने रिटायरमेंट वाले दिन अपने फोन की कॉल हिस्ट्री शेयर करते हुए एक बड़ा खुलासा किया जिसे सुन आप सभी हैरान हो जाएंगे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
R Ashwin Retires
R Ashwin Retires | Image: x

R Ashwin Call Log Screenshot Went Viral: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद से वे कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अपने संन्यास की बात कही।

संन्यास के अगले ही दिन अश्विन भारत लौट आए। अश्विन ने रिटायमेंट वाले दिन का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने फोन कॉल का स्क्रीनशॉट फैंस के साथ शेयर किया जो रिटायमेंट की घोषणा के बाद उन्हें आया था। अश्विन का ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अश्विन के फोन का स्क्रीनशॉट वायरल

ये स्क्रीनशॉट आर अश्विन के कॉल लॉग का है। कॉल लॉग उस दिन का है जिस दिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है संन्यास के बाद किन-किन लोगों ने उनको कॉल किया। कॉल लॉग में अश्विन के पिता के अलावा दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर का नाम दिखा। यानी तेंदुलकर और कपिल देव दोनों ने ही अश्विन को रिटायरमेंट वाले दिन फोन किया था।

किन-किन लोगों ने अश्विन को किया फोन

इस तस्वीर को शेयर करने क साथ ही अश्विन ने एक मजेदार कैप्शन शेयर किया है। अश्विन ने कैप्शन में लिखा, “अगर आज से 25 साल पहले किसी ने मुझसे कहा होता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होता और एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग इस तरह दिखता, तो मुझे तभी हार्ट अटैक आ जाता। धन्यवाद सचिन तेंदुलकर और कपिल पाजी..”

गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने किया संन्यास का एलान

रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया। रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप स्पिनरों में से एक रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Uploaded image

अश्विन का क्रिकेट करियर

अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: अश्विन, कोहली-रोहित से लेकर एंडरसन तक, इस साल इन धुरंधर क्रिकेटरों ने लिया संन्यास
 

Updated 22:31 IST, December 21st 2024