अपडेटेड 28 January 2025 at 21:45 IST

ICC प्लेयर ऑफ द ईयर से ज्यादा किस टाइटल से है जसप्रीत बुमराह को प्यार? खुद कर डाला बड़ा खुलासा

जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर का पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता है और वह वर्ष 2024 का सबसे यादगार पल टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को मानते हैं ।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah | Image: Instagram

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर का पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता है और वह वर्ष 2024 का सबसे यादगार पल टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को मानते हैं ।

31 वर्ष के बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिये सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । उन्हें सोमवार को वर्ष का आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर चुना गया और पिछले सप्ताह आईसीसी टेस्ट टीम में भी जगह मिली ।

टी20 वर्ल्ड कप जीतना खास: बुमराह

बुमराह ने प्रसारकों से कहा ,‘‘ मुझे अच्छा लग रहा है । मैने बचपन के अपने नायकों को यह पुरस्कार जीतते देखा है लिहाजा इस बार पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं ।’’ उन्होंने हालांकि कहा ,‘‘टी20 विश्व कप जीतना काफी खास था । उससे जुड़ी यादें हमेशा मेरे काफी करीब रहेंगी ।’’ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में बुमराह ने 4 . 17 की इकॉनॉमी रेट से 15 विकेट लिये थे ।

ओली पॉप के विकेट को बताया खास

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को हमेशा ऊपर रखूंगा ।’’ बुमराह ने यह भी कहा ,‘‘ खेल के लीजैंड्स से पुरस्कार मिलना अच्छी बात है और मैं बहुत खुश भी हूं लेकिन मेरे पैर जमीन पर है । मैं इन उपलब्धियों से वाकई बहुत खुश हूं ।’’ अपने यादगार विकेटों के बारे में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ओली पोप के विकेट को खास बताया ।

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने इस साल काफी टेस्ट क्रिकेट खेला और बहुत से विकेट खास रहे । लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में ओली पोप का विकेट सबसे विशेष था क्योंकि इससे खेल का पासा ही पलट गया ।’’

ये भी पढ़ें- वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ी अंग्रेजों की कमर, करियर में दूसरी बार किया ये बड़ा कारनामा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 21:45 IST