sb.scorecardresearch

Published 14:24 IST, November 26th 2024

मुझे लगा कि वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिये राजस्थान रॉयल्स में अच्छा माहौल मिलेगा : द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिये अच्छा माहौल दे सकती है ।

Follow: Google News Icon
  • share
vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी पर बोले द्रविड़ | Image: PTI

IPL Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिये अच्छा माहौल दे सकती है । बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने ।

द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिये हम अच्छा माहौल दे सकते हैं । वह हमारे ट्रायल के लिये आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई ।’’ नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई । राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा ।

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने । सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे । उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाये ।

जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है । उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं । बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 . 24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने ।

उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे । द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे । रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा ।स्पिनरों में उसने महीश तीक्षणा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा । द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था । इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिये ।’’

ये भी पढ़ें- IPL 2025: नीतिश राणा का केकेआर से टूटा नाता तो भावुक हुईं वाइफ सांची, कहा- वफदारी सब पचा नहीं...

मोना

मोना

Updated 18:43 IST, November 26th 2024