sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:21 IST, January 13th 2025

बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर ने बल्ले से दिया अपमान का जवाब! टीम से ड्रॉप होते ही जड़ा सबसे तेज शतक

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में लिटन दास ने तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
hours after dropped from bangladesh champions trophy squad litton das hits fastest hunderd
लिटन दास ने ठोका करियर का सबसे तेज शतक | Image: x

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को जगह नहीं मिलने से क्रिकेट फैंस हैरान हैं। भले ही पिछले कुछ समय से लिटन दास का बल्ला खामोश था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में वो बांग्लादेश के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते थे। इसका नमूना भी उन्होंने टीम से ड्रॉप होने के कुछ घंटों बाद ही दे दिया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में लिटन दास ने तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी। दाएं हाथ के स्टार ओपनर ने 44 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस पारी के साथ ही बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।

लिटन दास ने तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में ढाका कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए लिटन दास ने रविवार को तूफानी शतक ठोका। उन्होंने 44 गेंदों पर सेंचुरी जड़ बड़ा कारनामा कर दिया। इस पारी के साथ ही वो हुसैन इमोन के बाद बीपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। ये उनके करियर का सबसे तेज शतक है। लिटन दास ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के जड़े। इस मैच में उनके ओपनिंग पार्टनर तनजीद हसन ने भी 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दोनों सलामी बल्लेबाज ने 241 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने जो टीम का चयन किया है उसमें लिटन दास का नाम नहीं शामिल है। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ समय से ODI में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी अर्धशतक 2023 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगाया था। हालांकि, वो जिस स्तर के बल्लेबाज हैं, उसको देखते हुए लगता है कि बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर बड़ी गलती कर दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया धांसू टीम का ऐलान, हराने में छूटेंगे पसीने, 2 सरप्राइज एंट्री

अपडेटेड 13:21 IST, January 13th 2025