sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:13 IST, January 10th 2025

हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राजभाषा है : पूर्व क्रिकेटर अश्विन

पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि केवल राज भाषा है। उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जहां उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
R Ashwin
R Ashwin | Image: X

पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने कहा है कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि केवल राज भाषा है। उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जहां उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे।

कुछ ने अंग्रेजी को प्राथमिकता दी और जब उन्होंने तमिल में संबोधित करने का विकल्प दिया, तो इसका भरपूर समर्थन किया गया, लेकिन हिंदी के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “हिंदी...कोई प्रतिक्रिया नहीं। मेरा मानना है कि यह (हिंदी) हमारी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राज भाषा है।”

ये भी पढ़ें- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरूण आरोन का क्रिकेट से संन्यास

अपडेटेड 17:13 IST, January 10th 2025