पब्लिश्ड 13:52 IST, January 6th 2025
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे
Rishi Dhawan Retirement: भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप चरण के मैचों के बाद घरेलू सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों से संन्यास की घोषणा की
Rishi Dhawan Retirement: भारत के पूर्व ऑलराउंडर ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप चरण के मैचों के बाद घरेलू सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों से संन्यास की घोषणा कर दी। 2016 में भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलने वाले धवन ने हिमाचल प्रदेश के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आगे बढ़ने में विफल रहने के बाद यह निर्णय लिया। हालांकि, 34 वर्षीय खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के शेष सत्र के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
34 वर्ष के धवन 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र में खेलेंगे । उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,‘‘ भारी मन से मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवरों के ) से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं है । पिछले दो साल से यह खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और इसने मुझे बेशुमार खुशियां और अनगिनत यादें दी हैं ।’’
ऋषि धवन ने लिया संन्यास
हिमाचल को 2021. 22 में विजय हजारे ट्रॉफी जिताने वाले धवन इस साल सात मैचों में 196 रन ही बना सके। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिये। उन्होंने 134 लिस्ट ए मैचों में 2906 रन बनाये और 186 विकेट लिये। इसके अलावा 135 टी20 मैचों में 1740 रन बनाये और 118 विकेट लिये । आईपीएल में वह 2013 और 2024 के बीच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिये खेले ।
बता दें कि ऋषि धवन ने 134 लिस्ट ए मैच खेले और 186 विकेट लेने के अलावा 2906 रन बनाए। 135 टी20 मैचों में धवन ने 1740 रन और 118 विकेट हासिल किए। उनकी कप्तानी में हिमाचल की टीम 2021 में पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। उन्होंने इसके बाद रिपब्लिक भारत से बातचीत कर बताया था कि वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वो एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।
अपडेटेड 13:52 IST, January 6th 2025