Published 12:22 IST, November 2nd 2024
'मेरी किस्मत में जैसे औरतबाज मिला...' हसीन जहां ढूंढ रही बेटी के लिए ऐसा दूल्हा, शमी पर कसा तंज!
हसीन जहां ने बिना नाम लिए मोहम्मद शमी को खरी खोटी सुनाई है और साथ ही ये भी कहा कि उन्हें जैसा पति मिला, उनकी बेटी को बिल्कुल भी ना मिले।
Hasin Jahan Instagram: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो रील्स के जरिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ ही इशारों-इशारों में शमी पर निशाना साधकर भी लाइम लाइट में रहती हैं। हसीन जहां का एक लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए दूल्हा ढूंढने की डिमांड कर दी है। पोस्ट के जरिए हसीन जहां ने बिना नाम लिए मोहम्मद शमी को खरी खोटी भी सुनाई है साथ ही ये भी कहा कि उन्हें जैसा पति मिला, उनकी बेटी को बिल्कुल भी ना मिले।
हसीन जहां इंस्टाग्राम पर जब भी कोई पोस्ट डालती हैं तो कमेंट्स बॉक्स में ढेर सारे संदेश आते हैं। उसमें कुछ रोचक भी रहते हैं और उसी के आधार पर कुछ वेबसाइट उनके बारे में खबरें छाप देती हैं। हालांकि, इस बार हसीन जहां ने खुद एक खबर पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
हसीन जहां ढूंढ रहीं बेटी के लिए दूल्हा?
हसीन जहां के बारे में कई तरह की खबरें सामने आते रहती हैं। कभी उनके और शमी की रिलेशनशिप पर बातें होती हैं तो कभी उनके रील्स की। कुछ दिनों पहले जब उनकी बेटी पिता मोहम्मद शमी से मिलने गई थीं, तो हसीन जहां ने भारतीय क्रिकेटर पर तरह-तरह का आरोप लगाया था। इस बीच एक हिन्दी वेबसाइट पर हसीन जहां की शादी से जुड़ी एक खबर लिखी गई।
हसीन जहां ने बाकायदा उस खबर का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर कर दिया और साथ ही कैप्शन में हैरान करने वाली बात कही। हसीन जहां का ये जवाब थोड़ा अटपटा भी है और रोचक भी।
हसीन जहां ने लिखा, ''मेरी शादी की चिंता छोड़ दीजिए आप सब, मेरी बेटी के लिए नेक, मजबूत किरदार वाला दूल्हा ढूंढ़िये आप सब। और आपलोग दुआ कीजिए मेरी बेटियों के लिए कि मेरी किस्मत में जैसे औरतबाज मिला वैसा मेरी बेटियों को ना मिले।''
बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का भले ही कानूनी तौर से अभी तक तलाक नहीं हुआ है लेकिन दोनों बहुत सालों से एक दूसरे से अलग हैं। हसीन ने स्टार क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा, गैरसंबंध जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। अब हसीन जहां ने इस पोस्ट के जरिए एक बार फिर बिना नाम लिए शमी पर तंज कसा है। हालांकि, मोहम्मद शमी की तरफ से अभी तक इसका कोई जवाब नहीं आया है।
Updated 12:22 IST, November 2nd 2024