Published 14:37 IST, December 16th 2024
Hasin Jahan: माथे पर सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियां, भाभी ने शादी कर ली?शमी की पत्नी से फैंस का सवाल
Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां के तीसरे निकाह की खबरें जोर पकड़ रही हैं। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों-
Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर अपने वीडियो से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने मांग में सिंदूर भरते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने दोबारा शादी तो नहीं कर ली।
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर अपने वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। कभी वो अपना डांस वीडियो शेयर करती हैं तो कभी किसी बॉलीवुड गाने को गुनगुनाती नजर आती हैं। हालांकि, इस बार जो उन्होंने वीडियो अपलोड किया है, उसने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने की तीसरी शादी?
हसीन जहां का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें उन्होंने साड़ी पहनी है और सजते संवरते हुए वीडियो बनाया है। हालांकि, जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींच लिया है, वो है उनकी मांग का सिंदूर। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है।
एक ने पूछा- ‘शमी भाई को छोड़ने के बाद कोई और मिल गया क्या’। वहीं दूसरा सवाल करता है- ‘आपने क्या धर्म परिवर्तन करा लिया’। गौरतलब है कि हसीन जहां खुद एक मुस्लिम हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने हिंदू शादीशुदा महिला की तरह मांग में सिंदूर लगाया है, उसे देख लोग कन्फ्यूज हो गए हैं। लोग लगातार उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने दोबारा शादी कर ली।
जब हसीन जहां ने की तीसरी शादी पर बात
हसीन जहां ने कुछ समय पहले अपनी शादी से जुड़ी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया था। उन्होंने लिखा था- ''मेरी शादी की चिंता छोड़ दीजिए आप सब, मेरी बेटी के लिए नेक, मजबूत किरदार वाला दूल्हा ढूंढ़िये। और आप लोग दुआ कीजिए मेरी बेटियों के लिए कि मेरी किस्मत में जैसे औरतबाज मिला वैसा मेरी बेटियों को ना मिले।''
Updated 14:39 IST, December 16th 2024