sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:28 IST, October 26th 2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद जोश में ये खिलाड़ी, रणजी में मचाया गदर

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद एक खिलाड़ी जबरदस्त जोश में है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
harshit rana on fire after selection in team india for border gavaskar trophy
भारतीय क्रिकेट टीम | Image: BCCI

Border Gavaskar Trophy: भारत (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के लिए रवाना होना है। टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) दौरे पर जाने वाली है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी कल ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई है। इस बड़े दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में सिलेक्शन के बाद एक भारतीय खिलाड़ी जोश में है और उसने मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट में गदर मचाया है। 

इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit) की, जिन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में गेंद के साथ गदर मचाया है। हर्षित राणा ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में शामिल होने का जश्न शुरू में शानदार स्पैल डालकर मनाया, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घडीगांवकर के नाबाद 120 रन से असम ने ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन स्टंप तक 6 विकेट पर 264 रन बना लिए।

राणा ने तोड़ी महत्वपूर्ण साझेदारी

बाएं हाथ के बल्लेबाज घडीगांवकर और अनुभवी सिब शंकर रॉय (59 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन इसके बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) (15 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट) ने इस साझेदारी का अंत किया, मगर दिल्ली ने काफी धीमी गति से गेंदबाजी की और दिन में केवल 76 ओवर ही डाले जा सके।

हर्षित के अलावा मनी ग्रेवाल ने किया प्रभावित

हर्षित राणा और रणजी डेब्यू कर रहे मनी ग्रेवाल (42 रन देकर एक विकेट) ने ही गेंदबाजी में प्रभावित किया, जबकि अन्य दो तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और हिमांशु चौहान फॉर्म में चल रहे असम के अन्य दो बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। असम के लिए रिषव दास (33 रन) और देनिश दास (18 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 

दिल्ली को जीतने के लिए करनी होगी मशक्कत

हर्षित राणा की टीम दिल्ली को अगर इस मैच में नतीजा हासिल करना है तो दूसरे दिन तेजी बरतनी होगी। कोयंबटूर में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में आयुष पांडे (124 रन) के शतक के बाद अनुज तिवारी के नाबाद 68 रन और संजीत देसाई के नाबाद 52 रन से छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में अच्छी शुरूआत करते हुए दो विकेट गंवाकर 293 रन बना लिए।

राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ रेलवे की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई। उसके लिए विवेक सिंह ने 65 और युवराज सिंह ने 67 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। स्टंप तक सौराष्ट्र ने बिना विकेट गंवाये 35 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पास 6 टेस्ट बाकी, WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए कितने जीतने जरूरी?

अपडेटेड 21:30 IST, October 26th 2024