पब्लिश्ड 22:35 IST, October 21st 2024
हरमनप्रीत कौर को महिला T20 वर्ल्ड कप की ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में जगह
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर 2024 महिला T20 विश्व कप की ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में जगह बनाई है।
Womens T20 World Cup: भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर 2024 महिला T20 विश्व कप की ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में जगह बनाई है। इस ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
न्यूजीलैंड ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपना पहला महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता। सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही भारत की निराशाजनक यात्रा में कप्तान हरमनप्रीत ने महिला टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वह भारत की शीर्ष स्कोरर और टूर्नामेंट में चौथी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं। उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतक से 150 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 133.92 का रहा जो टूर्नामेंट में पांचवें नंबर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को घोषित विश्व टीम में चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं जिसमें 12वीं खिलाड़ी ईडन कार्सन भी शामिल हैं जबकि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की भी तीन सदस्य हैं।
2024 महिला T20 वर्ल्ड कप की टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), तजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), डैनी वाट हॉज (इंग्लैंड), मेली केर (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), डायंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), निगार सुल्ताना जोटी (बांग्लादेश, विकेटकीपर), एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज), रोजमेरी मेयर (न्यूजीलैंड), नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका), मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया)।
12वीं खिलाड़ी: ईडन कार्सन (न्यूजीलैंड)।
अपडेटेड 22:35 IST, October 21st 2024