Published 20:42 IST, March 17th 2024
इंजेक्शन लगवाए, टखने से खून निकलवाया; वापसी के लिए क्या कुछ किया? हार्दिक पांड्या ने खुद बताया
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वापसी को लेकर अपने संघर्ष की कहानी बताई है।
Hardik Pandya speak about comeback efforts in ODI World Cup 2023: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला साल बेहद निराश रहा, क्योंकि वो चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। हार्दिक ने अब टूर्नामेंट के कई महीनों बाद वर्ल्ड कप में वापसी के प्रयासों के बारे में बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने वापसी के लिए क्या कुछ किया था।
हार्दिक ने बताया कि पिछले साल वर्ल्ड कप के मैचों के लिए फिटनेस हासिल करने की बेताबी में उन्होंने कई इंजेक्शन लेने और अपने टखने से खून के थक्के हटाने जैसे मुश्किल उपायों का सहारा लिया, लेकिन इससे चोट और गंभीर हो गई। लिहाजा उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर बैठना पड़ा।
IPL से पहले हार्दिक ने किया खुलासा
2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ओवर के बाद पांड्या लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे और इसके बाद वो टीम में वापसी नहीं कर सके। इस बारे में हार्दिक ने IPL के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा-
मैंने अपनी एड़ी पर तीन अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन लगवाए और सूजन के कारण मुझे अपने टखने से खून निकलवाना पड़ा। मैं हार नहीं मानना चाहता था और वर्ल्ड कप के बाकी मैच खेलना चाहता था। टीम के लिए मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। अगर एक प्रतिशत भी टीम में वापसी की संभावना हो तो मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करता हूं।
'वापसी के लिए जोखम उठाया'
हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्हें पता था कि कड़ी मेहनत करने से विपरीत परिणाम मिल सकते हैं। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान टीम में वापसी के लिए ये जोखिम उठाया। उन्होंने कहा-
मुझे पता था कि अगर मैं चोट से उबरने के लिए ज्यादा प्रयास करूंगा तो मैं लंबे समय तक के लिए चोटिल हो सकता हूं। जब मैं अपनी ओर से पुरजोर कोशिश कर रहा था तो ये चोट फिर से उबर गई और ये ऐसी चोट में तब्दील हो गई, जिससे उबरने में तीन महीने का समय लगता। मैं चलने में सक्षम नहीं था, लेकिन मैं उस समय दौड़ने की कोशिश कर रहा था।
5 दिनों में टीम में वापसी का था भरोसा
30 वर्षीय हार्दिक को 5 दिनों में टीम में वापसी का भरोसा था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कहा-
जब मैं चोट के बाद मैदान से बाहर आया तो मैंने टीम को सूचित किया कि मैं पांच दिनों में वापस आऊंगा। मैंने 10 दिनों तक वापसी की कोशिश की, वापसी करने और टीम में फिर से शामिल होने के लिए दर्द निवारक (पेन किलर्स) दवाएं लीं, लेकिन ये अलग तरह की चोट थी और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे।
'हमेशा दिल पर बोझ रहेगा'
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा कि वर्ल्ड कप में पूरी तरह से नहीं खेल पाने का बोझ हमेशा उनके दिल पर रहेगा। उन्होंने कहा-
मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व देश के लिए खेलना है। मैं हर हालत में घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना चाहता था, इसलिए मैं टीम के लिए वहां रहना चाहता था। मगर ऐसा नहीं हो पाया।
IPL में शानदार रिकॉर्ड
बता दें कि हार्दिक पांड्या का IPL रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। हार्दिक ने 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को IPL खिताब दिलाया था। अब उनके पास एक और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करना है।
मुंबई इंडियंस में वापसी पर हार्दिक
अपनी पुरानी टीम से जुड़ने पर हार्दिक ने कहा-
बड़ौदा में एक युवा लड़के के रूप में मेरी यात्रा से लेकर मुंबई तक, इस शहर ने मुझे आगे बढ़ना सिखाया है, मुझमें विनम्रता और जुझारूपन पैदा किया है। मुझे इस तरह का क्रिकेटर बनाने में इस शहर का काफी अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि मुंबई हमेशा आपको बेहतर बनने के लिए चुनौती देती है और अब वो IPL के साथ दो साल बाद घर लौटे हैं।
ये भी पढ़ें-
Updated 20:42 IST, March 17th 2024