पब्लिश्ड 12:18 IST, July 16th 2024
BREAKING: टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या? बड़ी वजह आई सामने
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। हार्दिक ने निजी कारणों से ODI सीरीज से छुट्टी मांगी है।
Hardik Pandya News: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। हार्दिक ने निजी कारणों से ODI सीरीज से छुट्टी मांगी है। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 और इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। इस शृंखला से बतौर टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत भी होगी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। हालांकि, वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे जो ODI शृंखला से पहले होनी है।
T20 सीरीज में कर सकते हैं कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। अब बड़ा सवाल ये है कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। इससे पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में वो भारत की कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी।
अपडेटेड 12:40 IST, July 16th 2024