Published 07:24 IST, October 7th 2024
Hardik Pandya के करिश्माई शॉट से दुनिया हैरान, बिना गेंद देखे लगाया चौका, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
Hardik Pandya: बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी20 के दौरान हार्दिक पांड्या के करिश्माई शॉट खेलकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
India vs Bangladesh 1st T20: भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 7 विकेट विकेट से हरा दिया। ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के आगे बांग्लादेशी टीम कहीं नहीं टिकी और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में हार्दिक ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर दुनिया हैरान है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 127 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तेज तर्रार बैटिंग कर इस टारगेट को महज 11.5 गेंदों में हासिल कर लिया। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने 'नो लुक' शॉट खेलकर सनसनी मचा दी। ये ऐसा शॉट था जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी और इसे बार-बार देखने को मन करेगा।
हार्दिक पांड्या का 'नो लुक शॉट'
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या शुरुआत से ही रंग में दिखे। उन्होंने क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक करिश्माई चौका लगाया। तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद फेंकी। आमतौर पर बल्लेबाज ऐसी गेंद को देखकर कट या पुल लगाता है, लेकिन हार्दिक अलग जोन में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद को तो देखा ही नहीं, बॉल को आने दिया और बैट से बस दिशा दिखा दी। खास बात ये थी कि हार्दिक की नजर गेंद पर नहीं बल्कि गेंदबाज पर थी। बॉल विकेट कीपर के ऊपर से चौका के लिए चली गई, लेकिन स्टार ऑलराउंडर ने गेंद को एक बार देखा तक नहीं, वो बस गेंदबाज तस्कीन अहमद को घूरते दिखे।
हार्दिक पांड्या के इस स्वैग वाले शॉट को देखकर गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी यकीन नहीं हुआ। उन्होंने भी स्माइल करते हुए बल्लेबाज की तारीफ की। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये अद्भुत शॉट है और ऐसा उन्होंने कभी नहीं देखा। हार्दिक ने इसी ओवर में अगली डो गेंद पर चौका और छक्का लगाकर भारत को 49 बॉल शेष रहते ही जीत दिला दी। गेंद की लिहाज से देखें तो ये टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
भारत-बांग्लादेश अगला मैच कब?
ग्वालियर में खेले गए मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्हें इसके लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 बुधवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
Updated 12:28 IST, October 7th 2024