sb.scorecardresearch

Published 14:10 IST, December 1st 2024

हार्दिक पांड्या के लॉकेट ने खींचा सबका ध्यान, नताशा से तलाक के बाद दिल के सबसे करीब कौन? खुद देखिए

Hardik Pandya: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया। अब उनके गले में दिख रहे लॉकेट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya and Natasa Stankovic
Hardik Pandya and Natasa Stankovic | Image: Instagram

Hardik Pandya Locket: हार्दिक पांड्या इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी णें अपने बल्ले से कहरव बरपाते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट लाइफ के अलावा हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इस साल काफी सुर्खियों में रही। हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक कुछ महीने पहले अलग हो गए।

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया। हालांकि हार्दिक पांड्या ने खुद इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं कहा। अब हार्दिक पांड्या के नए लौकेट ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। हार्दिक पांड्या का लॉकेट उनके दिल के पास दिख रहा है और इस लॉकेट में एक लेटर लिखा हुआ है। यानी जो इंसान उनके दिल के सबसे ज्यादा करीब है उसका नाम उसी लेटर से शुरु होता है। आइए जानते हैं कौन है वो इंसान?

हार्दिक-नताशा का तलाक

जब हार्दिक और नताशा ने एक एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया तो दोनों ने ये भी साफ कर दिया था बेटे अगस्त्य की कस्टडी दोनों के पास होगी यानी हार्दिक और नताशा बेटे अगस्त्य की को पैरेटिंग करेंगे। तलाक के बाद से अगस्त्य कभी अपने पापा हार्दिक पांड्या के साथ दिखता है तो कभी अपनी मां नताशा के साथ।  

कौन है हार्दिक के दिल के सबसे करीब?  

हाल ही में हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे 'A' लेटर का लॉकेट पहने नजर आ रहे हैं। फैंस ये लेटर देखकर कयास लगा रहे हैं कि नताशा के बाद अब उनकी जिंदगी में A नाम की कौन सी लड़की आ गई है? आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है जो A लेटर से शुरू होता है। इस लिए हार्दिक पांड्या ने इस लेटर के नाम का लॉकेट गले में पहनकर रखा है क्योंकि उनका बेटा उनके दिल के सबसे करीब है।

कब से हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आई दरार?

हार्दिक और नताशा की राहें जुदा हो चली हैं। अब दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं। जहां नताशा एक ओर मॉडलिंग में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट को ही अपनी दुनिया बना ली है। आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की अफवाहें उड़ना शुरु हुईं।

आईपीएल 2024 के दौरान नताशा हार्दिक को चीयर करने के लिए एक बार भी न तो स्टैंड्स में दिखीं और न ही सोशल मीडिया पर कोी पोस्ट शेयर किया। उसके बाद 18 जुलाई को हार्दिक और नताशा ने एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की पुष्टि की। हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में करोनो लॉकडाउन के दौरान पहली बार शादी की थी जिसके बाद साल 2023 में दोनों ने दोबारा से हिंदू और ईसाई धर्म के अनुसार शादी की। 

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले 10 खिलाड़ी, 5वें नंबर पर हैरान करने वाला नाम

Updated 14:10 IST, December 1st 2024